इंफोसिस के मालिक नारायण मूर्ति ने कहा था कि हफ्ते में 70 घंटे काम करना चाहिए। हमको अपनी एस्पिरेशन हाई रखनी होगी, क्योंकि देश में 80 करोड़ लोग को मुफ्त में राशन मिलता है।
Source: narayanamurthy.official-Instagram
गौतम अडानी ने कहा था कि आपका वर्क-लाइफ बैलेंस मुझपर और मेरा आप पर थोपा नहीं जाना चाहिए। अगर आप आठ घंटे परिवार के साथ बिताते हैं तो भी बीवी भाग जाएगी।
Source: gautam.adani
एसएन सुब्रह्मण्यन ने कहा कि मुझे अफसोस है कि मैं आपसे रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं। एम्प्लॉइज को वीक में 90 घंटे काम करना चाहिए। आप घर पर बैठकर क्या करते हैं?
Source: PTI
एलन मस्क कह चुके हैं कि हफ्ते में 40 घंटे काम करने से दुनिया नहीं बदली जा सकती, इसलिए लोगों को हफ्ते में 80 से 100 घंटे काम करना चाहिए। बॉसेस और सीईओ के काम करने को लेकर कई सर्वे हुए हैं।
Source: elonmusk__official__
कैपिटलमाइंड के फाउंडर और सीईओ दीपक शेनॉय ने कहा कि वह नियमित रूप से हफ्ते में 100 घंटे से अधिक काम करते रहे हैं। प्रोडक्टिव वर्क का बड़ा हिस्सा आम तौर पर हर दिन केवल 4-5 घंटे के भीतर होता है।
Source: the.deepak.shenoy
दीपक शेनॉय का कहना है कि घड़ी देखकर काम न करने वालों को सफलता ज्यादा मिलती है। लोग अपनी रिदम (लय) के अनुसार काम करें। ऐसे लोगों की तरक्की जरूर होती है जो घड़ी देखे बिना काम करते हैं।
Source: the.deepak.shenoy
मस्क का कोविड के टाइम का एक Email वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने टेस्ला को दिवालिया होने से बचाने के लिए अपने कर्मचारियों से हफ्ते में ऑफिस आकर 40 घंटे काम करने की वकालत की थी।
Source: elonmusk__official__-Instagram