Priyanka Yadav

दाढ़ी और मूंछे उड़ाईं... महाकुंभ में वायरल IITian बाबा का बदला हुलिया, पहचानना हुआ मुश्किल!

महाकुंभ 2025 में साधु-संतों का जमावड़ा लगा हुआ है जिनमें से कई बाबा वायरल हुए हैं। इन्ही में से एक IITian बाबा भी हैं जो हाल ही में अपने बदले हुलिए की वजह से छाए हैं।

Source: x/viral

IITian बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह ने अपना रंग-रूप बदल लिया है। उन्होंने दाढ़ी के साथ अपनी मूंछे भी सफाचट करवा ली है। 

Source: Instagram, X

अभय सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें IITian बाबा दाढ़ी और मूंछ दोनों शेव करते नजर आ रहे हैं। उनका बदला लुक हर किसी को हैरान कर रहा है। क्लीन शेव करने पर उन्होंने जवाब दिया है।

Source: x/viral

IITian बाबा बोले, 'मैंने दाढ़ी-मूंछ रखी तो आप मुझे IIT वाले बाबा बोल रहे। भगवान श्री कृष्ण और शंकर ने नहीं रखी थी। इसलिए उन्हें कोई श्री कृष्ण बाबा या योगी नहीं बोलता। तो मैंने भी क्लीन शेव कर लिया।'

Source: ANI, Instagram

बता दें कि हरियाणा के रहने वाले अभय सिंह ग्रेवाल ने IIT बॉम्बे से इंजीनियरिंग की है। उनका सब्जेक्ट एयरोस्पेस था। 

Source: ANI

अभय सिंह ने दावा किया कि पढ़ाई पूरी होने के बाद कैंपस इंटरव्यू में उनका सिलेक्शन हो गया था और कनाडा की एक कंपनी में लाखों के पैकेज की नौकरी भी लग गई थी।

Source: Instagram, X

अभय सिंह बताते हैं कि मानसिक शांति नहीं मिलने की वजह से उन्होंने अध्यात्म की ओर रुख किया। फिर वो सबकुछ त्यागर संयासी बन गए।

Source: ANI, Instagram

Next Story