Sakshi Bansal
Vikrant Massey ने हाथ पर बनवाया बेटे वरदान के नाम का टैटू, लिखा- एडिशन या फिर एडिक्शन…
बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी हाल ही में एक बेटे के पिता बने हैं जिसका नाम उन्होंने वरदान रखा है।
Source: instagram
विक्रांत मैसी की पत्नी शीतल ठाकुर ने इसी साल अपनी पहली संतान को जन्म दिया है।
Source: instagram
अब एक्टर ने अपने बेटे के नाम का टैटू करवा लिया है। विक्रांत ने एक फोटो शेयर की है जिसमें उनके हाथ पर वरदान और उसकी बर्थ डेट लिखी हुई है।
Source: instagram
टैटू की झलक दिखाते हुए विक्रांत मैसी ने लिखा- ‘एडिशन या फिर एडिक्शन मुझे दोनों से प्यार है’।
Source: instagram
Next Story