Sakshi Bansal

वरुण धवन की बेटी की पहली झलक आई सामने, पत्नी नताशा संग लाडली को घर लेकर आए

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की बेटी की पहली झलक सामने आई है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वह अपनी बेटी को आज घर ले आए।

Source: Varinder Chawla

वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल को आखिरकार अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। शुक्रवार को कपल को अपनी नन्ही परी के साथ स्पॉट किया गया।

Source: Varinder Chawla

वरुण अपनी लाडली बेटी को अपनी गोद में पकड़े हुए गाड़ी की तरफ जा रहे थे। जबकि उनकी पत्नी उनके पीछे पीछे चल रही थीं।

Source: Varinder Chawla

नताशा दलाल को 3 जून को हिंदुजा अस्पताल में एडमिट कराया गया था। फिर कुछ घंटे बाद उन्होंने बेटी को जन्म दिया।

Source: Varinder Chawla

वरुण धवन ने अपने पेट डॉग जॉय का एक पोस्ट शेयर किया था जिसके हाथ में ‘वेलकम लिटिल सिस्टर... 3 जून 2024’ का ई-कार्ड था।

Source: X

वरुण के पिता डेविड धवन ने पैपराजी से बात करते हुए बहू और पोती का हेल्थ अपडेट दिया था। उन्होंने कहा कि दोनों फर्स्ट क्लास हैं।

Source: Instagram

Next Story