Ruchi Mehra

हो जाएं तैयार! 2024 में TVF देगा एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज, इन वेब सीरीज के सीक्वल होंगे रिलीज

द वायरल फीवर अपने शानदार कंटेंट के जरिए लोगों का दिल जीतता आया है। TVF की सीरीज से अक्सर ही लोग खुद को कनेक्ट कर पाते हैं।

Source: IMDB

TVF की सीरीज लोगों के दिलों पर राज करती आई हैं। 'पंचायत' हो या 'ये मेरी फैमिली' या फिर 'एस्पिरेंट्स'...इन सभी सीरीज को दर्शकों ने काफी पसंद किया।

Source: IMDB

अब 2024 में भी TVF का भरपूर एंटरटेनेटमेंट करने को तैयार हैं। इस साल उन वेब सीरीज के सीक्वल आने वाले हैं, जिनका लोग बड़े ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Source: IMDB

'पंचायत' ने अपनी रोचक कहानी से जरिए दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ा। इस सीरीज के अब तक दो पार्ट आए हैं और दोनों को ही लोगों का भरपूर प्यार मिला। अब पंचायत 3 भी 2024 में आने के लिए तैयार है।

Source: IMDB

मिडिल क्लास फैमिली के हर घर की कहानी को दिखती गुल्लक वेब सीरीज ने तीनों पार्ट लोगों को बेहद ही पसंद आए। अब सभी को बेसब्री से इंतजार गुल्लक 4 का है, जो इसी साल यानी 2024 में रिलीज होगी।

Source: IMDB

छात्रों के जीवन पर समर्पित कोटा फैक्ट्री को भी काफी सराहना मिली है। सीरीज IMDb की टॉप 250 टीवी शो की ग्लोबल लिस्ट में 80वें स्थान पर है। अब तक इसके 2 सीजन आए हैं। इसका तीसरा सीजन 2024 में रिलीज होगा।

Source: IMDB

Next Story