Sakshi Bansal
Surbhi Chandna: सूफी नाइट पर पति संग रोमांटिक हुईं टीवी की ‘नागिन’, महफिल-ए-कवाली की Pics Viral
सुरभि चंदना और करण शर्मा की शादी की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं। कपल ने अब सूफी नाइट की झलक फैंस को दिखाई है।
Source: instagram
सुरभि चंदना और करण शर्मा के इस सूफी नाइट इवेंट का नाम था- “महफिल-ए-कवाली”। इस दौरान, कपल ने ब्लैक आउटफिट्स में शाम में चार चांद लगाए।
Source: instagram
सुरभि ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- सूफियाना शाम, सूफियाना अंदाज। मैं और करण इस शाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और हमने रिंग एक्सचेंज और डांस करते हुए उस दिन काफी एंजॉय किया।
Source: instagram
ब्लैक ड्रेस में टीवी की नागिन कहर ढा रही थीं। वहीं उनके दूल्हे राजा ब्लैक कुर्ता-धोती और जैकेट में नजर आए।
Source: instagram
सुरभि चंदना ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वह अपने मंगेतर के साथ रोमांटिक होती देखी जा सकती हैं। फैंस को दोनों की केमिस्ट्री भा गई है।
Source: instagram
Next Story