साल 2024 खत्म हो रहा है। गूगल ने उन भारतीय फिल्मों की लिस्ट जारी की है जिसे इस साल सबसे ज्यादा सर्च किया गया था। लिस्ट में काफी हैरान करने वाले नाम हैं।
Source: Instagram
गूगल की ईयर इन सर्च 2024 लिस्ट आ चुकी है। टॉप पर ऊपर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ ने जगह बनाई है। साल खत्म होते-होते भी फिल्म के नाम एक और उपलब्धि शामिल हो गई है।
Source: Varinder Chawla
इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म ने ‘कल्कि 2898 एडी’ और ऑस्कर भेजी गई ‘लापता लेडीज’ को पछाड़ते हुए नंबर 1 का ताज पहन लिया है। ‘स्त्री 2’ अबतक कि बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म है।
Source: YouTube
वहीं, दूसरे नंबर पर प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने जगह बनाई है। तीसरे नंबर पर विक्रांस मैसी की इंस्पिरेशनल मूवी ‘12वीं फेल’ है।
Source: @Kalki2898AD/X
Source: X
नंबर 5 पर ‘हनुमान’, नंबर 6 पर ‘महाराजा’, नंबर 7 पर ‘मंजुम्मल बॉयज’, नंबर 8 पर ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’, नंबर 9 पर ‘सालार’ और नंबर 10 पर ‘आवेशम’ शामिल है।
Source: IMDb
बात करें वेब सीरीज की तो इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ को सर्च किया गया था। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस सीरीज ने काफी चर्चा बटोरी।
Source: IMDB
दूसरे नंबर पर रहा ‘मिर्जापुर’, फिर लिस्ट में ‘द लास्ट ऑफ अस’, ‘बिग बॉस 17’, ‘पंचायत’, ‘क्वीन ऑफ टीयर्स’, ‘मैरी माय हस्बैंड’, ‘कोटा फैक्ट्री’, ‘बिग बॉस 18’ और ‘3 बॉडी प्रोब्लम’ ने जगह बनाई है।
Source: IANS