Sakshi Bansal
Sonakshi-Zaheer: अब 5वें हनीमून पर निकला कपल, ऑस्ट्रेलिया में समुद्र किनारे की मस्ती
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को छह महीने पूरे हो चुके हैं। कपल अब अपने पांचवें हनीमून पर निकल गया है।
Source: @aslisona
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां मनाने गए हैं। कपल ने क्रिसमस भी वहीं सेलिब्रेट किया है। बता दें कि ये सोना और जहीर का पांचवां हनीमून है।
Source: @aslisona
सोनाक्षी ने अब अपनी ट्रिप से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में कपल समुद्र किनारे एंजॉय करता नजर आ रहा है। उन्होंने मॉनिटर लिजर्ड को भी पहली बार देखा।
Source: @aslisona
बीच पर सोनाक्षी और जहीर ने धूप सेंकते हुए अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। इन तस्वीरों में फैंस को कपल का रोमांस देखने के लिए मिल रहा है।
Source: @aslisona
सोनाक्षी ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा- एक द्वीप इतना अच्छा, एक कहानी काफी नहीं होगी। इस छुपे हुए रत्न का हर टुकड़ा पसंद आया।
Source: @aslisona
इससे पहले सोनाक्षी ने क्रिसमस सेलिब्रेशन की झलक भी फैंस को दिखाई है। कपल डेंट्री रेनफॉरेस्ट में चिल करता देखा जा सकता है। उन्होंने चॉपर और क्लब से भी फोटो शेयर की।
Source: @aslisona
बता दें कि जबसे सोनाक्षी और जहीर की शादी हुई है, तबसे ही कपल एक के बाद एक फॉरेन वेकेशन को एंजॉय कर रहा है। हाल ही में दोनों रोम में छुट्टियां मनाकर लौटे थे।
Source: @aslisona
Next Story