Sakshi Bansal

Sapna Choudhary: 4 साल बाद सपना चौधरी दूसरी बार बनी मां, जानिए बेटे का क्या रखा नाम

हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी के घर नन्हा मेहमान आ चुका है। गजबन फेम डांसर ने हाल ही में अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है।

Source: itssapnachoudhary/instagram

सपना चौधरी ने अपनी शादी और पहली प्रेग्नेंसी की तरह, अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर को भी दुनियावालों से छुपाकर रखा था। अब ऐसी खबरें सामने रही हैं कि उन्होंने अपनी दूसरी संतान को जन्म दे दिया है।

Source: @anirudhbhardwajbjp

सपना चौधरी ने 11 नवंबर को अपने लाडले बच्चे के लिए नामकरण समारोह रखा था जिसमें पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से करीब 30 हजार लोग शामिल हुए थे।

Source: X

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये नामकरण समारोह हरियाणा के मदनहेड़ी गांव में रखा गया था। इसी में सपना चौधरी के दूसरे बेटे का नाम भी रिवील हो गया है।

Source: X

सिंगर बाबू मान ने बताया कि सपना चौधरी और उनके पति वीर साहू के दूसरे बेटे का नाम शाहवीर रखा गया है। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

Source: X

गौरतलब है कि सपना चौधरी और वीर साहू ने 2020 में गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी। फिर उसी साल उनके घर किलकारी गूंजी जब उन्होंने अपनी पहली संतान को जन्म दिया।

Source: X

अब सपना चौधरी दूसरी बार मां बन गई हैं और खुशी के मारे फूली नहीं समा रही हैं। उनके पहले बेटे का नाम पोरस तो दूसरे बेटे का नाम शाहवीर रखा गया है।

Source: X

Next Story