Sakshi Bansal

रमेश तौरानी के दिवाली बैश में इन सितारों ने लगाया ग्लैमर का तड़का

बॉलीवुड में दिवाली बैश रखने का सिलसिला शुरू हो चुका है। शनिवार शाम को मशहूर फिल्ममेकर रमेश तौरानी ने दिवाली की पार्टी रखी जिसमें कई बड़े सितारों ने शिरकत की।

Source: Varinder Chawla

बॉलीवुड कपल तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा भी इस जश्न में शरीक हुए। पिंक लहंगे में एक्ट्रेस ने पूरे इवेंट में आग लगा दी। 

Source: Varinder Chawla

बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान भी ट्रेडिशनल अंदाज में रमेश तौरानी के दिवाली बैश में शामिल हुए। उन्होंने पैपराजी को देखते ही नमस्ते कहते हुए ग्रीट किया।

Source: Varinder Chawla

'मुंज्या' और 'वेदा' में अपने परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीतने वाली यंग एक्ट्रेस शरवरी वाघ भी गोल्डन और मल्टी-कलर लहंगे में पहुंचीं जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं।

Source: Varinder Chawla

शेरशाह स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा कुर्ता-पायजामा पहनकर दिवाली की दावत में शरीक हुए। वो काफी हैंडसम लग रहे थे। फैंस ने कियारा आडवाणी को काफी मिस किया।

Source: Varinder Chawla

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने भी एथनिक अवतार में रमेश तौरानी के दिवाली बैश में चार चांद लगा दिए थे।

Source: Varinder Chawla

बाजीगर स्टार शिल्पा शेट्टी ने बड़े ही स्टाइलिश अंदाज में पार्टी में एंट्री ली। उनकी ड्रेस पर फैंस अपना दिल हार बैठे हैं। शिल्पा अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं।

Source: Varinder Chawla

अरशद वारसी अपनी पत्नी मारिया गोरेटी का हाथ थामे रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में पहुंचे थे। ब्लैक कुर्ता उनपर काफी जच रहा था।

Source: Varinder Chawla

स्कूप फेम करिश्मा तन्ना सिल्वर ग्लिटरी साड़ी में कहर ढा रही थीं। उनके साथ उनके पति वरुण बंगेरा भी थे।

Source: Varinder Chawla

Next Story