Sakshi Bansal

Ranbir Kapoor का फेवरेट गाना है ये, कहा- बेटी राहा को सबसे पहले यही सुनाया था

रणबीर कपूर कंप्लीट फैमिली मैन हैं। खासतौर पर वो अपनी बेटी राहा कपूर के काफी करीब हैं जो उनकी आंखों का तारा है।
 

Source: X

रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट से 2022 में शादी की थी और उसी साल नवंबर में कपल के घर बेटी का जन्म हुआ। राहा सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। 
 

Source: Varinder Chawla

रणबीर कपूर हाल ही में गोवा में चल रहे 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में पहुंचे जहां उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी बात की।
 

Source: Varinder Chawla

रणबीर ने खुलासा किया कि उन्हें अपने दादा राज कपूर पर फिल्माई गई 1959 की फिल्म ‘अनाड़ी’ का गाना “किसी की मुस्कुराहटों पे” बेहद पसंद है। ये उनका फेवरेट है।
 

Source: Instagram

उन्होंने आगे कहा- यह पहला गाना है जो मैंने अपनी दो साल की बेटी राहा को सुनाया था। मैं 80 के दशक का बच्चा हूं और यह गाना मेरा एंथम है।
 

Source: IANS

रणबीर ने आगे ये भी खुलासा किया कि कैसे जब वो आलिया से पहली बार मिले थे तो उन्होंने एक्टर से पूछा था कि किशोर कुमार कौन हैं? 
 

Source: Instagram

रणबीर ने कहा- मुझे ऐसा लगता है कि जब नए कलाकार आते हैं तो लोग पुराने कलाकारों को भूल जाते हैं। ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि हम अपनी जड़ों को याद रखें।
 

Source: X

Next Story