Sakshi Bansal
Ram Charan: फिल्म ‘गेम चेंजर’ के सेट से लीक हुआ एक्टर का लुक, फैंस की बढ़ी बेताबी
राम चरण इन दिनों अपनी फिल्म ‘गेम चेंजर’ की शूटिंग में बिजी हैं। RRR स्टार फिलहाल आंध्र प्रदेश के विजाग में फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग कर रहे हैं।
Source: X
सोशल मीडिया पर एक फैन पेज ने कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें एक्टर को फिल्म ‘गेम चेंजर’ की शूटिंग करते देखा जा सकता है।
Source: X
फिल्म ‘गेम चेंजर’ के सेट से राम चरण के लुक की तस्वीरें लीक हो गई हैं। एक्टर इस पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर में क्लीन शेवन लुक में नजर आएंगे लेकिन उनकी मूंछे होती हैं।
Source: @Sanjayred9y2/X
वायरल हो रही दूसरी फोटो में वह काला चश्मा लगाकर सड़क पर चलते नजर आ रहे हैं।
Source: @Sanjayred9y2/X
शंकर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'गेम चेंजर' में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी भी अहम रोल में दिखाई देंगी।
Source: X
Next Story