Sakshi Bansal

Rakul Preet-Jackky Bhagnani: ऐसे तैयार हुआ ‘फेयरीटेल वेडिंग’ का लुक, कलीरे में छिपी थी खास बात

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने 21 फरवरी को गोवा में शादी की थी। इस मौके पर एक्ट्रेस ने पेस्टल लहंगा पहना था जिसे तरुण तहिलियानी ने डिजाइन किया था।

Source: @rakulpreet/instagram

रकुल के कलीरे में कपल के नाम का पहला अक्षर, दिल और हाथ के डिजाइन की चीजें डाली गई थीं। रकुल ने कहा कि वह एक फेयरीटेल वेडिंग चाहती थीं जिसे तरुण ने रिएलिटी बनाया।

Source: @rakulpreet/instagram

रकुल और जैकी की एक फैमिली फोटो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे खुद दुल्हनिया ने शेयर किया है।

Source: @rakulpreet/instagram

एक फोटो में रकुल के ब्राइडल लुक का क्लोजअप देखने को मिल रहा है। कपल ने आनंद कारज सेरेमनी में हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थामा था।

Source: @rakulpreet/instagram

तरुण तहिलियानी ने भी एक वीडियो शेयर किया था जिसमें रकुल की ड्रेस को बनते दिखाया गया था।

Source: @taruntahiliani/instagram

Next Story