Sakshi Bansal

Radhika Merchant: फिर सुर्खियों में अंबानी परिवार की छोटी बहू! मंगलसूत्र को ब्रेसलेट बनाकर हाथ में पहना

अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट हमेशा अपने ड्रेसिंग सेंस से लोगों को फैशन गोल्स देती हैं। इस बार उन्होंने अपने मंगलसूत्र के साथ एक एक्सपेरिमेंट किया है।
 

Source: Instagram

राधिका मर्चेंट ने इसी साल मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी से शादी रचाई है। शादी से पहले कपल ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था।
 

Source: Radhika Merchant/Instagram

राधिका मर्चेंट हमेशा इस बात का ध्यान रखती हैं कि भले ही आउटफिट कैसा भी हो लेकिन अपना मंगलसूत्र वो हमेशा कैरी करके चलती हैं। 
 

Source: instagram

राधिका को 22 दिसंबर को पूरे परिवार के साथ NMACC आर्ट्स कैफे प्रीव्यू नाइट पर स्पॉट किया गया था। इवेंट में वो ब्लैक फ्लोरल गाउन पहनकर पहुंचीं जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं।

Source: instagram

इवेंट से राधिका की कई तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वो अपनी गाउन में पोज देती नजर आ रही हैं। इस गाउन में पॉकेट भी थी और लग रहा है कि राधिका को ड्रेस में सबसे अच्छी चीज यही लगी।

Source: instagram

हालांकि, वो राधिका मर्चेंट की एक्सेसरी थी जिसने लोगों का ध्यान खींच लिया है। इस ड्रेस के साथ अंबानी बहू ने अपने मंगलसूत्र को एक ब्रेसलेट की तरह पहना है।

Source: instagram

राधिका मर्चेंट का ये बटरफ्लाई मंगलसूत्र फैंस को काफी पसंद आया। जब उन्होंने इसे ब्रेसलेट की तरह पहना तो देखने में ये काफी स्टाइलिश लग रहा था। 
 

Source: instagram

Next Story