Sakshi Bansal

Parineeti is back… फैंस से तारीफें सुनकर गदगद हुईं 'चमकीला' की परिणीति चोपड़ा

परिणीति चोपड़ा इन दिनों फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ के लिए मिल रही तारीफों से बेहद खुश हैं। फिल्म में उन्होंने अमरजोत का रोल किया है।

Source: @parineetichopra/instagram

इम्तियाज अली की ‘अमर सिंह चमकीला’ को शानदार रिव्यू मिल रहे हैं। दिलजीत दोसांझ ने पंजाब के मशहूर सिंगर का रोल निभाया है जिनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Source: diljitdosanjh /instagram

फिल्म के लिए मिल रही तारीफ सुनकर परिणीति भावुक हो गई हैं। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें इतना प्यार मिलेगा।

Source: @parineetichopra/instagram

एक्ट्रेस ने लिखा- ‘परिणीति इज बैक… ये शब्द मेरे कान में जोर-जोर से बज रहे हैं। मैं वापस आ गई हूं और अब कहीं नहीं जा रही’।

Source: @parineetichopra/instagram

परिणीति ने अमर सिंह चमकीला की पत्नी अमरजोत के किरदार के लिए काफी वजन भी बढ़ाया था। लगता है उनकी मेहनत रंग लाई।

Source: @parineetichopra/instagram

Next Story