Ruchi Mehra

Panchayat 3: रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं पंचायत की 'रिंकी', इंजीनियर से यूं बनीं एक्ट्रेस

28 मई से पंचायत 3 अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो रही है। सीरीज को लेकर चारों ओर खूब चर्चाएं हैं। सीरीज में नजर आ रहे हर किरदार खूब तारीफ बटोर रहे हैं। ऐसा ही एक किरदार है प्रधान जी की बेटी रिंकी का।

Source: Instagram

पंचायत 3 में रिंकी के रोल में सान्विका ने अपनी सादगी से लोगों का दिल लिया। हालांकि सीरीज में सीधी साधी गांव की लड़की का किरदार निभाने वाली सान्विका रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं।

Source: Instagram

इंस्टाग्राम पर सान्विका फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती नजर आती हैं, जिसमें उनका स्टाइलिश अंदाज देखने को मिलता है।

Source: Instagram

सान्विका मध्य प्रदेश के जबलपुर की रहने वाली हैं। उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। वह नौकरी नहीं करना चाहती थीं, जिसकी वजह से उन्होंने एक्टिंग में किस्मत आजमाने की कोशिश की।

Source: Instagram

सान्विका अपने पेरेंट्स से झूठ बोलकर मुंबई आई थीं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह अपने माता-पिता को कहकर गई थीं कि बेंगलुरु नौकरी के लिए जा रही हैं।

Source: Instagram

उन्हें कई ओटोटी सीरीज में देखा जा चुका है। हालांकि सान्विका को अपने करियर का बड़ा ब्रेक पंचायत सीरीज के जरिए मिल गया।

Source: Instagram

वह सीरीज में पहले पार्ट से नजर आ रही हैं। पंचायत ने सान्विका को इंडस्ट्री में पहचान दिलाई है।

Source: Instagram

Next Story