Sakshi Bansal

OTT Releases This Week: साल के आखिरी हफ्ते गलती से भी मिस ना करें ये फिल्में और वेब सीरीज

साल 2024 खत्म हो रहा है और अगर आप घर पर ही न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की सोच रहे हैं तो ये फिल्में और वेब सीरीज आपका दिन बना देंगी।
 

Source: Pexels

रोहित शेट्टी का हिट कॉप ड्रामा ‘सिंघम अगेन’ आखिरकार अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुका है। फिल्म में अजय देवगन का सिंघम किरदार अपनी पत्नी अवनी को रेस्क्यू करता नजर आता है।
 

Source: X

सिंघम अगेन के साथ क्लैश में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ भी ओटीटी पर आ चुकी है। अनीस बज्मी की फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा सकती है।
 

Source: IMDb

शरद केलकर और हरलीन सेठी का शो ‘डॉक्टर्स’ भी जियो सिनेमा पर रिलीज हो चुका है। इस शो में डॉक्टर्स की जिंदगी के बारे में दिखाया जाएगा कि वो कैसे मरीजों की जान बचाते हैं।

Source: X

मिस्ट्री-थ्रिलर के शौकीन के लिए फिल्म 'खोजः परछाइयों के उस पार' जी5 पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में पति अपनी पत्नी की मिसिंग कम्प्लेंट थाने में लिखवाता है। वहां से शुरू होगी असली कहानी।

Source: X

तमिल फिल्म ‘सोर्गावासल’ भी आखिरकार नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। ये 1999 के मद्रास सेंट्रल जेल दंगों पर आधारित बताई जा रही है।

Source: X

स्पेनिश रोमांटिक फिल्म ‘योर फॉल्ट’ 27 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे कपल अपने पैरेंट्स के विरोध के बावजूद साथ रहता है।

Source: IMDb

लंबे इंतजार के बाद ‘स्क्विड गेम’ का सीजन 2 भी नेटफ्लिक्स पर आ चुका है। कोरियन शो में दिखाया जाएगा कि कैसे गेम शो जीतने के 3 साल बाद खिलाड़ी 456 फिर गेम में लौट जाता है।

Source: X

Next Story