हीरामंडी से शैतान तक...मई में OTT पर आ रही कई शानदार फिल्में-सीरीज, यहां देखें पूरी LIST
भीषण गर्मी से हाल बेहाल हो रहा है। ऐसे में वीकेंड पर बाहर निकलने से बेहतर है घर में ही एंटरटेनमेंट का इंतजाम कर लें। ओटीटी पर आपके पूरे महीने के मनोरंजन का जुगाड़ हो रहा है।
Source: Heeramandi
क्राइम, थ्रिलर, सुपरनैचुरल, एक्शन और कॉमेडी से भरपूर कई फिल्में और वेब सीरीज इस महीने ओटीटी पर दस्तक देने को तैयार हैं। आइए एक नजर डाल लेते हैं पूरी लिस्ट पर...
Source: madgaon express
हीरामंडी: संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' लंबे समय से सुर्खियों में है। सीरीज एक मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने को तैयार है।
Source: Heeramandi
द ब्रोकन न्यूज सीजन 2: सोनाली बेंद्रे और जयदीप अहलावत की 'द ब्रोकन न्यूज सीजन 2' सीरीज 3 मई को जी5 पर रिलीज होगी। सीरीज का पहला पार्ट लोगों को पसंद आया था।
Source: The Broken News Season 3
शैतान: अजय देवगन और आर माधवन की 'शैतान' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया। फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार है। ये 3 मई को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी।
Source: Shaitaan
मंजुम्मेल बॉयज: फिल्म 5 मई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। मूवी साल 2006 में हुई एक घटना से प्रेरित है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये के आसपास की कमाई की थीं।
Source: manjummel boys
योद्धा: सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पटानी और राशि खन्ना की फिल्म 'योद्धा' भी अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है। फिल्म 15 मई से ओटीटी पर स्ट्रीम होगी।
Source: Yodha Release Date
मडगांव एक्सप्रेस: कुणाल खेमू के डायरेक्शन में बनी 'मडगांव एक्सप्रेस' फिल्म भी इसी महीने ओटीटी पर दस्तक देगी। फिल्म 17 मई से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम करेगी।