Ruchi Mehra

'हमारे बच्चों के..' नानी बनने की गुड न्यूज पर Neena Gupta ने दिखाई एक्साइटमेंट, मसाबा हैं प्रेग्नेंट

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता के घर जल्द ही ढेर सारी खुशियां दस्तक देने वाली हैं। उनकी बेटी मसाबा ने गुड न्यूज देने वाली हैं। इस पर नीना खुशी से फूली नहीं समा रहीं।

Source: Masaba Gupta & Neena Gupta

मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता प्रेग्नेंट हैं और बहुत जल्द नन्हे मेहमान का स्वागत करने को तैयार हैं।

Source: Masaba Gupta

इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कर उन्होंने यह खुशखबरी शेयर की है। उन्होंने तीन तस्वीरें पोस्ट की हैं। पहली तस्वीर में प्रेग्नेंट वाला इमोजी दिखा रही हैं।

Source: Masaba Gupta Pregnancy News

दूसरी तस्वीर में आंखों पर दिल वाला इंस्टा अवतार है, जबकि तीसरी तस्वीर में मसाबा और उनके पति सत्यदीप मिश्रा नजर आ रहे हैं।

Source: Masaba Gupta Pregnancy News

फोटोज शेयर करते मसाबा ने कैप्शन में लिखा, "एक खबर हमारे पास है। 2 नन्हे कदम हमारे घर में पड़ने वाले हैं। हमें नई शुरुआत पर दुआएं और शुभकामनाएं भेज सकते हैं।"

Source: Masaba Gupta Pregnancy News

इस गुड न्यूज के शेयर करते ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। वहीं मसाबा की मां और एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने भी नानी बनने पर अपनी एक्साइटमेंट शेयर की।

Source: Masaba Gupta

नीना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर लिखा, "हमारे बच्चों का बच्चा आने वाला है। इससे ज्यादा खुशी की और क्या बात हो सकती है।"

Source: Masaba Gupta & Neena Gupta

इस पोस्ट पर आम लोगों से लेकर कई सेलेब्स ने मसाबा और नीना को शुभकामनाएं दी। एक्टर अनुपम खेर ने लिखा, "बधाई हो।"

Source: Masaba Gupta & Neena Gupta

बता दें कि मसाबा गुप्ता की यह दूसरी शादी है। पहले उन्होंने साल 2015 में प्रोड्यूसर मधु मंटेना से शादी की थी, लेकिन 2019 में उनका तलाक हो गया।

Source: Masaba Gupta

27 जनवरी 2023 को मसाबा ने सत्यदीप मिश्रा से शादी रचाई। सत्यदीप एक एक्टर हैं।

Source: Masaba Gupta & Satyadeep Misra

Next Story