मलाइका अरोड़ा ने दिखाई अपने संडे की झलक, कॉफी पीते हुए कभी खिलखिलाईं, कभी शर्माईं
मॉडल और डांसर मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। उन्होंने आज फैंस के साथ अपने संडे की झलक शेयर की है जो वायरल हो रही है।
Source: @malaikaaroraofficial/instagram
छैया छैया गर्ल ने फैंस के सामने रिवील कर दिया है कि वो अपना संडे कैसे बिताना पसंद करती हैं। उन्हें ब्रेक वाले दिन घर पर आराम करना काफी पसंद है।
Source: @malaikaaroraofficial/instagram
मलाइका अरोड़ा ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर काफी सारी तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह कॉफी का मग पकड़े नजर आ रही हैं। साथ ही वो हंस भी रही होती हैं।
Source: @malaikaaroraofficial/instagram
मलाइका अरोड़ा कैमरे के लिए पोज देते वक्त शर्माने भी लग जाती हैं। इन संडे पिक्स को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- एक गर्म कप और कुछ हंसी… मेरा जैसा संडे।