Sakshi Bansal

Kulhad Pizza Couple: जान से मारने की धमकी मिलने के बाद यूके शिफ्ट हुए सहज-गुरप्रीत? MMS कांड से चर्चा में आए

जालंधर का कुल्हड़ पिज्जा कपल एक बार फिर खबरों में आ गया है। कहा जा रहा है कि सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर भारत छोड़कर चले गए हैं।

Source: X

सोशल मीडिया पर सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर को कुल्हड़ पिज्जा कपल के नाम से जाना जाता है। उन्होंने ही पिज्जा को कुल्हड़ में बनाकर बेचना शुरू किया था।

Source: Instagram

सहज और गुरप्रीत आए दिन किसी ना किसी वजह से कंट्रोवर्सी का शिकार हो जाते हैं। पिछले साल उनका एक कथित इंटिमेट वीडियो वायरल हो गया था जिसे लेकर उनकी काफी आलोचना की गई।

Source: instagram

ये वीडियो उनके रेस्टोरेंट की एक पूर्व कर्मचारी ने लीक किया था जिसे लेकर कपल ने पुलिस शिकायत भी दर्ज कराई। शुरू में इनकार करने के बाद सहज ने आखिरकार कबूल किया कि ये वीडियो उनका ही था।

Source: instagram

अब खबरें हैं कि सहज और गुरप्रीत ने अपने बेटे वारिस के साथ भारत छोड़ दिया है और यूके शिफ्ट हो गए हैं। कपल कथित तौर पर लगातार जान से मारने की धमकियां मिलने के बाद देश छोड़ चुका है।

Source: instagram

कपल पहले एयर राइफल के साथ फोटो शेयर करने पर पुलिस केस में फंस चुका है। पिछले साल निहंग सिखों ने वायरल वीडियो को लेकर उनके रेस्टोरेंट के बाहर प्रोटेस्ट किया था।

Source: instagram

उन्होंने सहज को पगड़ी पहनकर पत्नी के साथ वीडियो बनाने से रोका और कहा कि या तो वो पगड़ी लौटा दें या गुरप्रीत के साथ वीडियो ना बनाएं। उन्होंने कहा कि एमएमएस से बच्चों पर गलत असर पड़ा है।

Source: instagram

Next Story