Sakshi Bansal

ब्लैक ड्रेस पहनकर पति आनंद के साथ डिनर डेट पर गईं ईशा अंबानी, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी रविवार को अपने पति आनंद पीरामल के साथ डिनर डेट पर गई थीं जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं।

Source: Varinder Chawla

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल मुंबई के बास्टियन नामक रेस्टोरेंट में डिनर के लिए गए थे।

Source: Varinder Chawla

रेस्टोरेंट के बाहर पैपराजी ने ईशा और आनंद को स्पॉट कर लिया जिसकी तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Source: Varinder Chawla

ईशा अंबानी ने डेट पर ब्लैक कलर की फ्लोरल प्रिंट वाली ड्रेस पहनी हुई थी। वहीं, उनके पति आनंद पीरामल वाइट शर्ट और ग्रे पैंट्स में नजर आए।

Source: Varinder Chawla

ईशा अंबानी की इस सिंपल सी ब्लैक ड्रेस की कीमत भी सामने आ गई है। खबरों की माने तो, ईशा की ड्रेस 99,148 रुपये की थी।

Source: Varinder Chawla

Next Story