Sakshi Bansal

ये मुंबई-दिल्ली की लड़कियां ही... पीरियड क्रैम्प्स पर दिए बयान को लेकर बुरी फंसी गोविंदा की बेटी, हुईं ट्रोल

बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा का बेटी टीना आहूजा पीरियड क्रैम्प्स पर दिए अपने बयान को लेकर जमकर ट्रोल हो रही हैं। उन्होंने कहा कि ये दर्द साइकॉलोजिकल है।
 

Source: X

गोविंदा की पत्नी सुनीता और बेटी टीना एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में गए थे जो अब सुर्खियों में आ गया है। उन्होंने कहा कि 'दिल्ली और मुंबई की लड़कियां ही पीरियड क्रैम्प्स को लेकर रोती हैं'। 
 

Source: X

टीना ने कहा कि 'मैं तो देसी हूं। मैं चंडीगढ़ में रही हूं। मैंने दिल्ली और मुंबई की लड़कियों को ज्यादा ऐसी बातें करता सुना है। आधी दिक्कत तो इन सर्कल्स से आती है जो हमेशा ऐसी बातें करती हैं'।
 

Source: X

उन्होंने कहा- 'जिन लोगों को ये दर्द नहीं होता, वो भी इसे साइकॉलोजिकल फील करने लगते हैं। पंजाब और देसी औरतों को तो पीरियड और मेनोपॉज का पता भी नहीं चलता'। 
 

Source: X

टीना ने कहा कि वो एकदम देसी हैं और उन्हें दर्द महूसस नहीं होता। देसी लाइफस्टाइल से सब सही रहता है। घी खाएं, बेवजह की डाइटिंग ना करें और अच्छे से सोएं।
 

Source: X

अब इस 'बेतुके' बयान को लेकर टीना आहूजा बुरी तरह आलोचनाओं का शिकार हो रही हैं। लोगों का कहना है कि वो कोई मेडिकल प्रोफेशनल नहीं हैं जो ऐसे बड़े दावे कर रही हैं।
 

Source: X

किसी ने ये भी लिखा- 'अगर आपको पीरियड क्रैम्प्स नहीं होते तो इसका मतलब ये नहीं कि बाकी लड़कियां ढोंग कर रही हैं। ये नैचुरल है, कोई साइकॉलोजिकल नहीं है'।
 

Source: X

Next Story