Sakshi Bansal
Ekta Kapoor ने घर पर रखी दिवाली की दावत, इन TV कपल्स ने अपनी मौजूदगी से लगाए चार चांद
टीवी ‘क्वीन’ एकता कपूर की दिवाली पार्टी में छोटे पर्दे के मशहूर सितारों की रौनक लगी देखी गई। टीवी के कई कपल्स अपने ग्लैमरस अवतार में शामिल हुए।
Source: Varinder Chawla
‘ये हैं मोहब्बतें’ फेम दिव्यांका त्रिपाठी अपने पति विवेक दहिया के साथ कपूर खानदान के दिवाली बैश में पहुंची थीं। एक्ट्रेस ने ब्लू और सिल्वर ड्रेस पहन रखी थी।
Source: Varinder Chawla
शो में दिव्यांका के को-स्टार रहे करण पटेल भी दिवाली के जश्न में नजर आए। वो अपनी बेटर हाफ अंकिता भार्गव के साथ पहुंचे थे।
Source: Varinder Chawla
‘पवित्र रिश्ता’ की अर्चना उर्फ अंकिता लोखंडे भी अपने रियल लाइफ मानव यानि विक्की जैन के साथ एकता कपूर की पार्टी में पहुंचीं। कपल ब्लैक में ट्विनिंग कर रहा था।
Source: Varinder Chawla
एकता के शो ‘कुंडली भाग्य’ की हीरोइन श्रद्धा आर्या अपने पति राहुल के साथ पैपराजी के लिए पोज देती नजर आईं। येलो साड़ी में वो अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट कर रही थीं।
Source: Varinder Chawla
‘स्कूप’ फेम एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ग्लिटरी लहंगे में काफी जच रही थीं। उनके साथ उनके पति वरुण बंगेरा भी ट्विनिंग करते नजर आए।
Source: Varinder Chawla
मशहूर टीवी एक्टर शब्बीर अहलूवालिया भी एकता कपूर के दिवाली बैश में चार चांद लगाते दिखाई दिए। उनके साथ उनकी पत्नी कांची कॉल भी शरीक हुई थीं।
Source: Varinder Chawla
Next Story