Sakshi Bansal
Jatt & Juliet 3 के ट्रेलर लॉन्च में पहुंचे दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा, फैंस को पसंद आई केमिस्ट्री
दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘जट एंड जूलियट 3’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। आज ट्रेलर लॉन्च में वह को-स्टार नीरू बाजवा के साथ पहुंचे।
Source: Varinder Chawla
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘जट एंड जूलियट’ का तीसरा पार्ट जल्द रिलीज होने वाला है।
Source: Varinder Chawla
‘जट एंड जूलियट’ का पार्ट 3 पूरे 11 सालों के ब्रेक के बाद आ रहा है। ऐसे में दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा के फैंस काफी उत्साहित हैं।
Source: youtube
‘जट एंड जूलियट 3’ के ट्रेलर लॉन्च से दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की तस्वीरें सामने आई हैं। फैंस को दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद आती है।
Source: X
जगदीप सिद्धू द्वारा निर्देशित ‘जट एंड जूलियट 3’ में नासिर चिन्योति, बीएन शर्मा, राणा रणबीर और ऐलेना स्क्रीबीना भी हैं। फिल्म 27 जून को रिलीज हो रही है।
Source: X
Next Story