Sakshi Bansal

Anant-Radhika: विक्की-कैटरीना समेत ये सितारे पहुंचे जामनगर, दिलजीत दोसांझ आज करेंगे परफॉर्म

विक्की कौशल अपनी पत्नी कैटरीना कैफ के साथ जामनगर पहुंच चुके हैं। कपल दूसरे दिन अंबानी फंक्शन में शिरकत करेगा।

Source: Varinder Chawla

शाहिद कपूर भी आज गुजरात के जामनगर पहुंचे। बता दें कि उनकी पत्नी मीरा राजपूत एक दिन पहले ही अपने बच्चों मीशा और जैन के साथ इवेंट में शामिल हो चुकी हैं।

Source: Varinder Chawla

पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ आज अपने परफॉर्मेंस से जामनगर को हिलाने वाले हैं। उन्हें देसी अंदाज में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।

Source: Varinder Chawla

मशहूर फिल्ममेकर और आमिर खान की एक्स-वाइफ किरण राव को भी आज जामनगर एयरपोर्ट पर देखा गया। उन्होंने बाकी सितारों के साथ पैपराजी के लिए पोज भी दिए।

Source: Varinder Chawla

Next Story