Shubhamvada Pandey

पर्थ के 'पठान' बनें यशस्वी जायसवाल! ऑस्ट्रेलिया में गावस्कर, तेंदुलकर संग ली इस क्लब में एंट्री

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पर्थ की पिच पर शतक जड़ साफ ऐलान कर दिया है वे 'पर्थ के पठान' हैं। शतक के बाद जायसवाल ने 150 का आंकड़ा भी पार कर लिया।
 

Source: BCCI

जायसवाल ने 205 गेंदों का सामना करते हुए शतक पूरा किया इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 8 चौके लगाए।  

Source: BCCI

शतक के बाद जायसवाल ने 150 का आंकड़ा भी पार कर लिया। यशस्वी ऑस्ट्रेलिया में खेले पहले टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय हैं। वो 15 टेस्ट के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज बने।

Source: BCCI

जायसवाल 21वीं सदी में ऑस्ट्रेलिया में छक्के के साथ शतक पूरा करने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले राहुल द्रविड़ ने 2004 में जबकि क्रिस गेल ने 2009 में ऐसा किया था।

Source: BCCI

यशस्वी तीसरे भारतीय हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में खेले पहले टेस्ट में शतक जड़ा। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जमाने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद वे दूसरे सबसे युवा ओपनर हैं, ओवरऑल चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं।

Source: bcci

सचिन ने बतौर ओपनर 18 साल की उम्र में टेस्ट शतक लगाया था। जबकि यशस्वी ने ये कमाल 22 की उम्र में किया है। यशस्वी टेस्ट क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। 

Source: icc

इन सारे रिकॉर्ड्स को देखते हुए एक बात तो साफ हो गई कि यशस्वी जायसवाल को अब खुद को सबित करने की जरूरत नहीं। पर्थ की पिच चाहें कितनी भी घातक हो उन्होंने ये बता दिया कि वे भी किसी से कम नहीं। 

Source: bcci