WPL 2024: फाइनल में होगी 'महाजंग', आरसीबी के सामने होगी दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती
डब्लूपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में स्मृति मंधाना की आरसीबी और मेग लैनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स में मैच है।
Source: X/ rcb
फाइनल मुकाबला 17 मार्च, रविवार को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मुकाबले से पूर्व संध्या पर दोनों कप्तानों ने ट्रॉफी के साथ फोटोशूट करवाया।
Source: x/ wpl
दिल्ली कैपिटल्स की टीम पॉइंट टेबल पर पहले स्थान पर है। टीम ने ग्रुप स्टेज के 8 मुकाबलों में 6 जीत और 2 हार के साथ 12 अंक अर्जित किए।
Source: instagram/ delhi capitals
वहीं आरसीबी की टीम ने 8 मैचों में 4 जीत और चार हार के साथ 8 अंक हासिल कर पॉइंट टेबल पर तीसरा स्थान हासिल किया। एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई को 5 रनों से हराया।
Source: x/ rcb
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने लगातार दूसरी बार डब्लूपीएल के दूसरे सीजन के फाइनल में क्वालिफाई किया है। वहीं आरसीबी की टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार टिकट टू फिनाले प्राप्त किया।
Source: instagram/ delhi capitals
फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैंलजर्स बैंगलोर के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद रहेगी। दोनों ही टीमों डब्लूपीएल का खिताब जीने के लिए पूरी तैयार के साथ उतरेंगी।