Shubhamvada Pandey

श्रेयस अय्यर ने टीम सिलेक्टर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, शतक के बाद जड़ी 'डबल सेंचुरी'

श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्रॉफी में अपने बल्ले का दम दिखाते हुए पहले महाराष्ट्र के खिलाफ शतक जड़ा उसके बाद ओडिशा के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा। 

Source: x

रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में श्रेयस अय्यर का ये लगातारा दूसरा शतक है। इससे पहले महाराष्ट्र के खिलाफ 142 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।

Source: x

इसके बाद वे अगला मैच किसी कारणवश नहीं खेल पाए। लेकिन ओडिशा के खिलाफ शानदार कमबैक करते हुए श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम के लिए दोहरा शतक जड़ा। 

Source: x

उन्होंने अपनी पारी में 228 गेंदों का सामना किया, जबकि 24 चौके और 9 छक्के उड़ाए। अय्यर ने अपने इस शानदार प्रदर्शन से टीम के सिलेक्टर्स को करारा जवाब दिया है जो लंबे समय से उनकी अनदेखी कर रहे हैं। 

Source: x

श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के लिए आखिरी बार इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आए थे। 

Source: instagram

इसके बाद से वो न तो टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे न ही बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का। 
 

Source: instagram

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले KKR ने अय्यर को रिलीज कर दिया। जिके बाद से ऐसी संभावना जताई जा रही है ऑक्शन के दौरान उनपर बड़ी बोली लग सकती है। 

Source: instagram

अय्यर ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी की थी। अय्यर की कप्तानी में ही टीम ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता। 
 

Source: instagram