आईपीएल टीमों ने रिटेंशन के लिए कमर कसना शुरु कर दिया है क्योंकि आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है। सारी फ्रेंचाइजियां इस मेगा इवेंट की तैयारियों में जुट गई हैं।
Source: BCCI/IPL
31 अक्टूबर तक सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट बीसीसीआई को जमा करनी होगी, लेकिन उससे पहले उड़ी एक खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया है।
Source: X
ये खबर रोहित-हार्दिक या राहुल को लेकर नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर के बारे में है जिन्होंने आईपीएल 2024 में केकेआर को खिताब जितवाया था।
Source: Instagram
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी अय्यर के केकेआर से बाहर जाने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन विरोधी फ्रेंचाइजी से मेगा ऑफर मिलने के बाद वे इस पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।
Source: Instagram
रिपोर्ट के अनुसार श्रेयस अय्यर को केकेआर रिटेन करना चाहती है लेकिन अय्यर अब इस फ्रेंचाइजी के साथ आगे नहीं जाना चाहते हैं।
Source: Instagram
केकेआर की टीम का एक बड़ा खेमा पिछले साल भी नितीश राणा को टीम का कप्तान बनाना चाहता था तो ऐसे में अगर अय्यर केकेआर का साथ छोड़ते हैं नीतिश राणा को कप्तान बनाया जा सकता है।
Source: Instagram
रिपोर्ट्स की मानें तो श्रेयस अय्यर अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के पास लौट सकते हैं। आईपीएल 2020 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए श्रेयस अय्यर ने 520 रन बनाए थे।
Source: Instagram
दिल्ली कैपिटल्स के बाद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी श्रेयस अय्यर को खरीदने में दिलचस्पी दिखा सकती है।
Source: Instagram
सुनील नरेन को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते फिर से रिटेन किया जाना तय माना आ रहा है।
Source: Instagram
श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाकर रखा जाएगा या नहीं, ये बात अभी साफ नहीं हुई है। पिछले सीजन के प्रदर्शन को देखते हुए केकेआर अय्यर को अपने साथ ही रखना चाहेगी।
Source: Instagram