टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पहली बार अपने रिटायरमेंट पर खुलकर बात की है।
Source: X
रविचंद्रन अश्विन ने भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बीच में संन्यास का ऐलान कर सबको हैरान कर दिया था। अब उन्होंने इस फैसले के पीछे की वजह बताई है।
Source: X
रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब पर कहा कि उन्होंने इसलिए संन्यास लिया क्योंकि उन्हें लगा कि उनका समय खत्म हो गया है।
Source: AP
रविचंद्रन अश्विन को फेयरवेल मैच नहीं मिलने से फैंस नाराज थे, लेकिन अब उन्होंने इसपर बड़ा खुलासा किया है।
Source: Instagram/@rashwin99
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''सोचिए कि मैं एक फेयरवेल मैच खेलना चाहता हूं, लेकिन मेरी जगह प्लेइंग इलेवन में नहीं बनती है।' इसलिए सिर्फ फेयरवेल के लिए खेलना सही नहीं है।''
Source: AP
अश्विन ने कहा कि मैं और खेल सकता था और अभी मेरे क्रिकेट में दम है, लेकिन मैं रिटायरमेंट पर अब कुछ सोचना नहीं चाहता।
Source: x
रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने 106 टेस्ट में 537 विकेट चटकाए हैं।
Source: BCCI
अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वो ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली के बगल में बैठकर थोड़े भावुक हुए थे।
Source: PTI