DINESH BEDI

जो टीम इंडिया में लगातार हुआ इग्नोर, उसके नाम वनडे में जबरदस्त रिकॉर्ड; तोड़ने में छूट जाएंगे पसीने

भारतीय क्रिकेट टीम कुछ दिनों में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाली है, लेकिन हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं, जो टीम में जगह पाने के लिए संघर्ष कर रहा है।

Source: AP

बड़ी बात ये है कि इस खिलाड़ी के नाम वनडे क्रिकेट का एक जबरदस्त रिकॉर्ड है। दरअसल हम बात कर रहे हैं युवा भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन की, जिनके नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरे शतक का रिकॉर्ड है।

Source: AP

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ 126 गेंदों पर दोहरा शतक जड़ा था और ये वनडे का सबसे तेज दोहरा शतक था। दूसरे नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल हैं, जो 128 गेंदों पर 200 रन बना चुके हैं।

Source: AP

अपनी शानदार और आक्रामक बल्लेबाजी के बावजूद ईशान किशन काफी समय से टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए हैं। ईशान ने अपना आखिरी वनडे मैच 11 अक्टूबर, 2023 और आखिरी T20 28 नवंबर 2023 को खेला था।

Source: AP

बता दें कि ईशान किशन ने थकान का हवाला देते हुए पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने से मना कर दिया था। इसके बाद वो घरेलू क्रिकेट में भी नहीं खेले, जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा था।

Source: AP

Next Story