Shubhamvada Pandey

IPL में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट, रोहित दूसरे नंबर पर

आईपीएल के 16 सीजन में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने के अनचाहा रिकॉर्ड आरसीबी के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के नाम दर्ज है। कार्तिक IPL में अभी तक 221 पारियों में 17 बार डक पर आउट हो चुके हैं।

Source: BCCI

आईपीएल में 16 सीजन से मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे रोहित शर्मा के नाम भी ये अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज है। रोहित शर्मा आईपीएल की 238 पारियों में 16 बार डक पर आउट हो चुके हैं।

Source: BCCI

आईपीएल में रोहित शर्मा के साथ ही केकेआर के लिए 16 सीजन से खेल रहे सुुनील नारायण के नाम भी ये शर्मनाक रिॉर्ड दर्ज है। सुनील नारायण आईपीएल में 96 पारियों में 15 बार डक पर आउट हो चुके हैं।

Source: IPLT20.com

आईपीएल के 16 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स, केकेआर, पंजाब किंग्स और आरसीबी के लिए खेलने वाले मनदीप सिंह का नाम इस लिस्ट में चौथे स्थान पर आता है। मनदीप सिंह आईपीएल की 98 पारियो में 15 बार डक पर आउट हो चुके

Source: IPLT20.com

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, केकेआर, पंजाब किंग्स और अब मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले पीयूष चावला का नाम भी इस लिस्ट में है। पीयूष चावला आईपीएल की 87 पारियों में 14 बार डक पर आउट हुए हैं।

Source: IPLT20.com

Next Story