Ritesh Kumar

T20I में छक्का लगाकर मैच जिताने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट, पहला नाम ही चौंकाने वाला

भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। ग्वालियर में खेले गए पहले मुकाबले को सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने 7 विकेट से जीत लिया।

Source: BCCI.Tv

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने छक्का लगाकर मैच खत्म किया। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए 16 गेंदों पर 39 रनों की शानदार पारी खेली।

Source: bcci

इसके साथ ही हार्दिक पंड्या ने T20I में विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया। अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में सिक्स लगाकर मैच खत्म करने के मामले में हार्दिक भारतीयों में सबसे आगे निकल चुके हैं। 

Source: BCCI

T20I में हार्दिक पंड्या ने अब तक  5 बार छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई है। इस मामले में विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं जिन्होंने 3 बार ये कारनामा किया है। 
 

Source: BCCI

भारत के पूर्व महान कप्तान एमएस धोनी और ऋषभ पंत ने अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 3 बार ये काम किया है। भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मैच बुधवार, 9 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा। 
 

Source: BCCI

हार्दिक पंड्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 से शानदार फॉर्म में हैं। वो T20I में 9 बार 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 25 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

Source: BCCI

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया दूसरी बार टी20 सीरीज में हिस्सा ले रही है। इससे पहले भारत सूर्या की कप्तानी में श्रीलंका को हरा चुकी है।

Source: bcci

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में सूर्यकुमार यादव ने तेज तर्रार बैटिंग कर फैंस का दिल जीत लिया। उन्होंने 14 गेंदों पर 29 रनों की पारी खेली। 

Source: BCCI

वहीं, हार्दिक पंड्या ने बल्ले से धमाल मचाते हुए 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और गेंदबाजी में ही अच्छा प्रदर्शन करते हुए 1 विकेट चटकाए। 

Source: bcci

ग्वालियर टी20 में भारत ने बांग्लादेश को 49 गेंद रहते ही हरा दिया। ये अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में गेंद की लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत है।

Source: Instagram