Shubhamvada Pandey

यशस्वी-गिल के तूफान में उड़ी जिम्बाब्वे, टीम इंडिया ने सीरीज पर जमाया कब्जा, भारत की जीत के हीरो

भारतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे को चौथे टी20 में 10 विकेट से हरा दिया। इस जीत से भारतीय टीम ने सीरीज पर भी कब्जा कर लिया। भारत की जीत में इन खिलाड़ियों का रहा अहम योगदान।

Source: BCCI

153 रनों के टारगेट के जवाब में यशस्वी जायसवाल ने काफी आक्रमक बल्लेबाजी की और शुभमन गिल ने उनका पूरा साथ दिया. जायसवाल ने 53 गेंदों पर नाबाद 93 रन बनाए। इस पारी में जायसवाल ने 13 चौके और 2 छक्के जड़े।

Source: BCCI

कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली सीरीज अपने नाम की। चौथे टी20 मुकाबले में शुभमन गिल के बल्ले ने खूब आग उगली। गिल ने 39 गेंदों पर 58 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।

Source: BCCI

चौथे टी20 में भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई ने अपनी फील्डिंग से सभी को हैरान कर दिया। बिश्नोई ने मैच में एक ऐसा थ्रो किया जिसे देखकर सब बोलने लगे कि ये थ्रो नहीं रॉकेट थ्रो है।

Source: AP

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज खलील अहमद मे शानदार गेंदबाजी करते हुए जिम्बाब्वे टीम के दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

Source: AP

Next Story