Shubhamvada Pandey

पिंक बॉल, एडिलेड की पिच और डे-नाइट टेस्‍ट मैच...,टीम इंडिया के टॉप 5 बल्लेबाज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। ये टेस्ट मैच 6 दिसंबर से खेला जाएगा। 

Source: BCCI

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा मैच डे-नाइट टेस्ट होगा। टीम इंडिया इतिहास में 5वीं बार पिंक बॉल टेस्ट खेलने उतरेगी। 
 

Source: BCCI.Tv

ऐसे में फैंस इस बात को जानने के लिए बेताब हैं कि डे-नाइट टेस्ट में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहा है। 

Source: BCCI

पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। कोहली ने 4 डे-नाइट टेस्ट में  277 रन बना चुके हैं, साथ उन्होंने पिंक बॉल टेस्ट में शतक भी लगाया है। 

Source: BCCI.Tv

पिंक बॉल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में दूसरा नाम रोहित शर्मा का है। हिटमैन ने 3 मैचों में 173 रन बनाए हैं। 

Source: Instagram

लिस्ट में तीसरा नाम श्रेयस अय्यर का है। अय्यर ने एक डे-नाइट टेस्ट में 159 रन बनाए थे। हालांकि इस बार वे टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं।   

Source: AP

लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं अजिंक्य रहाणे। रहाणे 3 पिंक बॉल टेस्ट में 100 रन बना चुके हैं। वे भी इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हैं। 

Source: AP

चेतेश्वर पुजारा ने पिंक बॉल टेस्ट में तीन मैच खेलते हुए 98 रन अपने नाम दर्ज किए। वे भी इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हैं। 
 

Source: AP

Next Story