DINESH BEDI

श्रीलंका दौरे से पहले गंभीर-अगरकर की महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस, यहां जानें 7 बड़ी बातें

भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका से भिड़ने वाली है। दोनों टीमों के बीच वाइट बॉल सीरीज होने वाली है। सोमवार को टीम इंडिया श्रीलंका के लिए रवाना हुई, लेकिन इससे पहले गंभीर और अगरकर ने महत्वपूर्ण PC की।

Source: PTI

भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर ने मुंबई में ये प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें दोनों ने मीडिया के साथ खुलकर बात की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की 7 बड़ी बातें रहीं, जो हम आपको बता रहे हैं।

Source: PTI

गंभीर और अगरकर ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया कि रोहित और कोहली के पास अभी खेलने के लिए बहुत क्रिकेट पड़ा है और अगर दोनों फिट रहे तो वो 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे।

Source: AP

हेड कोच गंभीर ने कहा कि रोहित और कोहली दिग्गज खिलाड़ी हैं। किसी भी टीम में ये दोनों होंगे। आगे चैंपियंस ट्रॉफी और ऑस्ट्रेलिया सीरीज है, इसलिए फिलहाल हम इन पर फोकस कर रहे हैं। आगे की देखेंगे।

Source: AP

गंभीर ने कोहली के साथ रिश्ते पर बात की। उन्होंने कहा- कोहली और मेरा बहुत अच्छा संबंध रहा है। हम एक-दूसरे को मैसेज करते हैं। वो वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं। हम दोनों टीम इंडिया के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।

Source: RCB

गंभीर और अगरकर ने सूर्यकुमार यादव को T20 कप्तानी सौंपे जाने की वजह बताई। अगरकर ने कहा- सूर्यकुमार T20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हैं और वो इसके हकदार हैं। हमें वो कप्तान चाहिए, जो हर मैच खेले।

Source: AP

गंभीर और अगरकर ने इस दौरान हार्दिक पांड्या को कप्तान न बनाए जाने पर भी बात की। उन्होंने कहा कि कोई शक नहीं है कि हार्दिक अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन उनकी फिटनेस चिंता का विषय रही है।

Source: ICC

प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर और अगरकर ने शुभमन गिल की जमकर तारीफ की। दोनों ने कहा कि गिल ऑल फॉर्मेट प्लेयर हैं। बता दें कि शुभमन को श्रीलंका दौरे पर वनडे और T20, दोनों टीमों में उप कप्तान बनाया गया है।

Source: BCCI

गंभीर और अगरकर ने भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर भी अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि शमी बांग्लादेश के टेस्ट सीरीज से वापसी कर सकते हैं। शमी 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से नहीं खेले हैं।

Source: ICC