Ritesh Kumar

भारत में भी हो चुका है बॉक्सिंग डे टेस्ट, सबसे ज्यादा बार कहां हुआ, किस देश का रिकॉर्ड सबसे अच्छा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए क्रिकेट फैंस का जोश हाई है। ऑस्ट्रेलिया में सालों से चली आ रही परंपरा के अनुसार ये मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा।

Source: bcci

ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड सहित कई देशों में 26 दिसंबर यानि क्रिसमस के अगले दिन शुरू होने वाले टेस्ट को बॉक्सिंग डे टेस्ट कहते हैं। क्या आपको पता है कि भारत में भी बॉक्सिंग डे टेस्ट का आयोजन हुआ था?

Source: AP Photo

भारत में एक बार बॉक्सिंग डे टेस्ट का आयोजन हुआ था। 1987 में कोलकाता में भारत और वेस्टइंडीज के बीच ये मुकाबला हुआ था। 

Source: BCCI

बॉक्सिंग डे टेस्ट का सबसे ज्यादा आयोजन ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक MCG यानि  मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ है। अंतरराष्ट्रीय पुरुष क्रिकेट में अभी तक कुल 82 बॉक्सिंग डे टेस्ट हुए हैं।

Source: ICC

इन 82 मैचों में से 43 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेले गए हैं। दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है।

Source: Associated Press

बॉक्सिंग डे टेस्ट में सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया है लेकिन 2011 के बाद से टीम इंडिया कभी भी मेलबर्न में हारी नहीं है। वहीं विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने लगातार दो बॉक्सिंग डे टेस्ट जीता था।  

Source: AP Photo

भारत ने अब तक कुल 14 बॉक्सिंग डे टेस्ट खेले हैं। 4 में जीत और 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। 

Source: PTI

Next Story