Ritesh Kumar

राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट में वो 5 रिकॉर्ड, जिसे तोड़ना नामुमकिन!

पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ आज यानि 11 जनवरी 2025 को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास अवसर पर आइए नजर डालते हैं द्रविड़ के उन 5 रिकॉर्ड्स पर जिसे तोड़ना लगभग नामुमकिन है। 
 

Source: AP

16 सालों के टेस्ट करियर में राहुल द्रविड़ ने 31,258 गेंदों का सामना किया है। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में उनसे ज्यादा गेंदें और किसी ने नहीं खेली है। 
 

Source: AP

राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में 210 कैच पकड़े हैं। विकेट कीपर को छोड़कर किसी फील्डर द्वारा ये सबसे अधिक कैच लेने का रिकॉर्ड है।
 

Source: AP

राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 44,151 मिनट क्रीज पर बैटिंग करते हुए गुजारे हैं। ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे तोड़ना लगभग नामुमकिन है।
 

Source: AP

टीम इंडिया की दीवार के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड है। द्रविड़ ने 88 बार ये बड़ा कारनामा किया है।
 

Source: AP

राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 300+ रन की पार्ट्नर्शिप करने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 16 सालों के करियर में 6 बार ये स्पेशल कारनामा किया है।
 

Source: AP

राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए कुल 164 टेस्ट खेले हैं। 286 पारियों में उन्होंने 13288 रन बनाए हैं जिसमें 36 शतक और 63 अर्धशतक शामिल है। द्रविड़ ने ODI में भी 10 हजार से अधिक रन बनाए हैं।

Source: AP

Next Story