sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 12:59 IST, January 5th 2025

जब तड़प-तड़पकर नाग की हो गई मौत, सदमे में पहुंची नागिन; जख्मी होने के बावजूद घंटों लाश के पास डटी रही, इमोशनल Video Viral

इन दिनों एक ऐसे नाग-नागिन का क्लिप वायरल हुआ है जिनमें बेतहाशा प्यार था। इंटरनेट पर सर्कुलेट हो रहे वीडियो को देख हर किसी का दिल पसीज गया है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
video viral
video viral | Image: x

Naag Nagin Video: सोशल मीडिया पर नाग-नागिन से जुड़े कई वीडियो वायरल होते हैं जिसे लोग खूब पसंद भी करते हैं। इन दिनों एक ऐसे नाग-नागिन का क्लिप वायरल हुआ है जिनमें बेतहाशा प्यार था। इंटरनेट पर सर्कुलेट हो रहे वीडियो को देख हर किसी का दिल पसीज गया है।

पूरा मामला मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के छतरी गांव का है, जहां एक नाग-नागिन जेसीबी के चपेट में आ गए। इस दौरान दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गए। हालांकि इस घटना में नाग की मौत हो गई। वहीं घायल नागिन अपने नाग की लाश के पास घंटों खड़ी रही। नागिन को देख लग रहा है मानो वह नाग के चले जाने से सदमे में चली गई हो।

अब सोशल मीडिया पर नाग-नागिन की भावुक कर देने वाली स्टोरी खूब धमाल मचा रही है। यह लव स्टोरी लोगों को सोचने पर मजबूर कर रही है कि क्या जानवरों में भी भावनाएं होती हैं।  

क्या है पूरा मामला?

दरअस, जेसीबी मशीन एक मैदानी इलाके में सफाई कर रही थी कि तभी वहां से नाग-नागिन का जोड़ा गुजरा। इस दौरान वह दुर्भाग्यवश जेसीबी के चपेट में आ गया और फिर मौके पर ही नाग की दर्दनाक मौत हो गई। दूसरी ओर नागिन गंभीर रूप से घायल हो गई। खुद दर्द में कराहने के बावजूद नागिन नाग की लाश के पास खड़ी रही और उसे निहारते हुए घंटे भर से ज्यादा समय तक खड़ी रही। नागिन अपने नाग की लाश के पास से टस से मस नहीं हुई। स्थानीय लोगों का कहना रहा कि घायल नागिन ने किसी को नाग की लाश के नजदीक नहीं आने दिया।

नागिन की हालत नाजुक

इसके बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग की टीम को जानकारी दी। मौके पर पहुंची टीम ने घायल नागिन को रेस्क्यू कर उसके इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। नागिन की हालत गंभीर बताई गई है। बताया गया कि उसके बचने की उम्मीद कम है। 

नाग-नागिन की लव स्टोरी मचा रही तहलका

अब इस वीडियो पर लोगों के बढ़-चढ़कर रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं। हर कोई इस नाग-नागिन की अनोखी लव स्टोरी जान हैरान है। खैर, इस लव स्टोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।

यह भी पढ़ें: BPSC Protest: आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर की अब कैसी है तबीयत? डॉक्टर ने दिया हेल्थ अपडेट

अपडेटेड 12:59 IST, January 5th 2025