sb.scorecardresearch

Published 22:28 IST, December 14th 2024

ठरकी कुत्ता गटक गया दारू... फिर नशे में जो हालत हुई उसे देखकर आप हंसकर हो जाएंगे लोटपोट, VIDEO

Social Media पर एक शराबी कुत्ते का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
  • share
viral video
ठरकी कुत्ते का वायरल वीडियो | Image: X

Dog Funny Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बेहद मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ते को दारू पीते हुए देखा जा सकता है। जी हां, यह कुत्ता नशे में धुत नजर आ रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कुत्ता अपने घर के बाहर खड़ा है और अचानक उसके पास एक शराब की बोतल आ जाती है। जैसे ही कुत्ता उसे देखता है, वह बिना किसी डर के बोतल को मुंह में उठाकर पीने लगता है। शराब पीने के बाद कुत्ते की हालत कुछ ऐसी हो जाती है कि वह लड़खड़ाते हुए चलता है और आखिरकार गिर जाता है।

इस वीडियो में एक और मजेदार मोड़ आता है जब कुत्ते की मालकिन उसे पुकारती है। जैसे ही कुत्ता अपनी मालकिन की आवाज सुनता है, वह लड़खड़ाते हुए उसके पास जाने की कोशिश करता है, लेकिन नशे में उसकी हालत इतनी खराब हो चुकी होती है कि वह गिर जाता है। इस दृश्य को देख कर न केवल कुत्ते की मालकिन, बल्कि वीडियो देखने वाले लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। कुत्ते का यह नशे में गिरने का अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को खूब हंसा रहा है।

नशेड़ी कुत्ते का अंदाज लोगों को खूब आ रहा पसंद

वीडियो में दिखने वाला कुत्ता अपनी मालकिन के पास जाने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन नशे में उसकी चलने की हालत इतनी खराब होती है कि वह बार-बार गिर पड़ता है। मालकिन भी कुत्ते की हालत देख कर थोड़ा चिढ़ी हुई नजर आती है, लेकिन उसे प्यार से पुकारती है। कुछ सेकंड्स में कुत्ता पूरी तरह से गिर जाता है और उसके बाद वह उठने की कोशिश करता है, लेकिन उसके पैर उसका साथ नहीं देते। कुत्ते का यह नशेड़ी अंदाज देखकर सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई मीम्स भी बनाए जा रहे हैं।

कभी-कभी इंसानों जैसी हरकत करने लगते हैं जानवर!

यह वीडियो ना केवल लोगों को हंसी दिला रहा है, बल्कि यह यह भी बताता है कि जानवरों में भी कभी-कभी इंसानों जैसा व्यवहार देखने को मिल सकता है। हालांकि, यह वीडियो हंसी-मजाक के लिए है, लेकिन यह हमें यह भी याद दिलाता है कि शराब या कोई भी नशीली चीज किसी भी जीव के लिए हानिकारक हो सकती है। इसलिए इस वीडियो को एक मजेदार पल के रूप में देखना चाहिए, न कि इसे प्रेरणा के रूप में लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें… जेल से निकलने के बाद फूले नहीं समा रहे Allu Arjun, लगा दी थैंक्यू की झड़ी; जानिए हादसे पर क्या कहा

Updated 22:28 IST, December 14th 2024