sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 12:22 IST, August 21st 2024

'500 का तरारा नोट, चो-चो के खुल्ले...', इंटरनेट पर आया 'छोटा राजपाल यादव', अंदाज जीत लेगा दिल- VIDEO

दुकानदार के पास जाकर बच्चा उससे 500 रुपये के नोट के छुट्टे मांगता है। लड़के के बोलने का तरीका इतना मजेदार है कि इसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Viral Video
छोटे राजपाल यादव का वीडियो वायरल | Image: Instagram

Viral Video: सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते हुए हम हर रोज ढेरों वीडियोज देखते हैं। इसमें से कुछ वीडियो ऐसी होती हैं, जो आपका दिन बना देती हैं। ये आपके चेहरे पर मुस्कान लेकर आ जाती है। ऐसी ही प्यारी वीडियो एक छोटे बच्चे की वायरल हो रही है, जो लोगों का दिल जीतती नजर आ रही है। वीडियो में बच्चे को बोलने के अंदाज को देख लोग उसे 'छोटा राजपाल यादव' बोलने लगे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में बच्चा एक दुकानदार से मजेदार तरीके से बात करता नजर आ रहा है। वीडियो देख ऐसा लगेगा मानो वो राजपाल यादव की नकल उतार रहा हो। बच्चे के बोलने का तरीका से लेकर हाव-भाव तक सबकुछ एकदम राजपाल यादव की तरह है।

दुकानदार संग मजेदार बातचीत का VIDEO

तेजी से वायरल हो रहे 47 सेकंड के इस क्लिप की शुरुआत तब होती है, जब एक छोटा लड़का दुकान में घुसता है। दुकानदार के पास जाकर बच्चा उससे 500 रुपये के नोट के छुट्टे मांगता है। लड़के के बोलने का तरीका इतना मजेदार है कि इसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

बच्चा बोलता है, "खुले दे दियो...तरारा है नोट।" वह 100 रुपये के नोट को चो चो रुपये के नोट कहता नजर आ रहा है। दुकानदार को भी बच्चे का बोलने का तरीका काफी मजेदार लगता है और वो भी इस बातचीत को लंबा खींचने लगता है। आगे दुकानदार बच्चे को चिढ़ाते हुए कहता है कि उसने नोट नहीं दिया। जवाब में बच्चा कहता है, "करारा नोट दिए थे, तुमने गल्ले में डाल ली है।

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को kapilrana119 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को अबतक 50 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल गए हैं।

बच्चे के अंदाज ने जीता लोगों का दिल

सोशल मीडिया पर लोग दुकानदार और बच्चे के बीच की मजेदार बातचीत को खूब पसंद करते नजर आ रहे हैं। ढेरों लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट भी किए। एक यूजर ने लिखा, "राजपाल यादव का बचपन।" दूसरे यूजर ने कहा, "चुप चुप के वाला राजपाल यादव लग रहा है।" एक और यूजर ने कहा, "छोटे बच्चे ने मौज करा दी।"

यह भी पढ़ें: 'अपने हसबैंड का गुस्सा मुझ पर मत उतार...', Delhi Metro में 'सिंह साहब' की महिला से हो गई भिडंत,VIDEO

अपडेटेड 12:22 IST, August 21st 2024