Published 23:26 IST, December 5th 2024
'गोपी बहू के चचा...', शख्स ने साबुन से रगड़-रगड़ कर धो डाला मोबाइल फोन, VIDEO देख हैरान हुए लोग
वायरल वीडियो में शख्स को साबुन से रगड़-रगड़कर मोबाइल फोन को धोते हुए देखा जा सकता है। वीडियो देख लोग हैरान हो गए और अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे।
Viral Video: सोशल मीडिया पर तरह तरह के वायरल वीडियोज हमें हर रोज देखने को मिलते हैं। इसमें से कुछ वीडियो बेहद ही मजेदार होते हैं, जो हंसने को मजबूर कर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर इन दिनों एक शख्स का वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग उन्हें 'गोपी बहू के चचा' बताते नजर आ रहे हैं। ऐसा क्यों? आइए जानते हैं।
वायरल वीडियो में एक व्यक्ति को साबुन से रगड़-रगड़कर मोबाइल फोन को धोते हुए देखा जा सकता है। वीडियो देख लोग हैरान हो गए और अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे।
साबुन लगाया फिर पानी से धोया मोबाइल फोन
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स पानी के नल के पास बैठा है। उनके हाथ में की-पैड फोन है। वह पहले फोन पर अच्छे से साबुन लगाता है और फिर उसे नल के पानी से धोने लगता है।
लोग करने लगे ‘गोपी बहू’ से तुलना
इस वीडियो को देखते ही कई लोगों ने शख्स की तुलना 'साथ निभाना साथिया' की 'गोपी बहू' से करनी शुरू कर दी। आपको सीरियल का वो सीन तो याद होगा ही जब गोपी बहू अपने पति अहम का लैपटॉप को साबुन से रगड़-रगड़कर धो देती है। सोशल मीडिया पर उस सीन के वीडियो और उससे जुड़े मीम्स अक्सर ही वायरल होते रहते हैं। ऐसे में अब शख्स को यूं फोन धोते देख लोगों को 'गोपी बहू' की याद आ गई है।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को jeejaji नाम के एक अकाउंट से शेयर करते हुए शख्स को 'गोपी बहू का मेल वर्जन' बताया गया। वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को लाखों व्यूज मिल गए हैं और ढेरो लोग इस पर तरह तरह के कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो पर किए मजेदार कमेंट्स
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "वाटरप्रूफ है फोन।" दूसरे शख्स ने कहा, "गोपी बहू की प्रेरणा।" एक और शख्स ने कहा, "गोपी चाचा।" ऐसे ही लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
Updated 23:26 IST, December 5th 2024