sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 23:27 IST, January 4th 2025

VIRAL NEWS: पानी-पुरी बेचकर साल में कमाया 40 लाख तो आ गया GST नोटिस, लोग बोले- 'मैं गलत लाइन में आया गया...'

पानीपुरी और गोलगप्पे का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। अब सोचिए अगर यही पानीपुरी बेचने वाला आपके सामने 40 लाख की कमाई की बात करे, तो क्या होगा?

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
Pani Puri
पानी-पुरी वाला | Image: Republic

Panipuri wala: पानीपुरी और गोलगप्पे का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। अब सोचिए अगर यही पानीपुरी बेचने वाला आपके सामने 40 लाख की कमाई की बात करे, तो क्या होगा? तमिलनाडु के एक गोलगप्पे वाले दुकानदार ने ऑनलाइन पेमेंट के जरिए एक साल में इतनी बड़ी रकम कमा ली के अब उन्हें GST का नोटिस मिल गया है। जी हां, सही सुना आपने, जीएसटी विभाग को यह हैरानी हुई कि इतना बड़ा मुनाफा पानीपुरी बेचने वाले भैया ने कैसे कमाया? लोग भी सोशल मीडिया पर अपनी नौकरी छोड़कर गोलगप्पे की दुकान खोलने की बात कह रहे हैं।

नोटिस वायरल होने के बाद एक कॉर्पोरेट जॉब करने वाले युवक ने कहा कि 'भैया आपके फोने-पे और गूगल-पे में 1 साल में 40 लाख की बिक्री दिख रही, कैश की होगी सो अलग' वहीं एक ने कहा- अगर इस गोलगप्पे वाले की तरह कमाई होती, तो शायद अब तक उनका घर गोलगप्पे का महल बन चुका होता। सोशल मीडिया पर यह नोटिस चर्चा का विषय बन गया है और अब यह नोटिस देखकर कॉर्पोरेट नौकरी वाले अपनी गरीबी का रोना रो रहे हैं।

GST विभाग ने एक साल के लेन-देन का मांगा हिसाब 

इस नोटिस में तमिलनाडु के जीएसटी विभाग ने विक्रेता से 2023-24 के वित्तीय वर्ष में हुए लेन-देन का हिसाब मांगा है। लेकिन इस सबके बीच एक सवाल उठ रहा है कि, गोलगप्पे बेचने वाले ने सरकार से ज्यादा टैक्स चुकाने की बजाय सोशल मीडिया पर मस्ती के साथ अपनी 'कमाई का स्वाद' चखा दिया।

चटपटे स्नैक्स बेचकर कमाए 40 लाख 

खैर, 2023-24 के वित्तीय वर्ष में कमाई गई बड़ी रकम पर सवाल खड़ा होना भी लाजमी है लेकिन सोशल मीडिय पर लोग हैरान हो गए हैं कि गोलगप्पे वाला इतना कमा रहा है लेकिन लोगों की सैलेरी नहीं बढ़ रही। डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म से मिली जानकारी ने मुताबिक, गोलगप्पे विक्रेता ने अपने चटपटे स्नैक्स के लिए पेमेंट स्वीकार किए थे। जीएसटी नोटिस मिलने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें : 'भारत न तो ओवैसी का है, न तैमूर लंग का', आचार्य प्रमोद कृष्णम की दो टूक

अपडेटेड 23:27 IST, January 4th 2025