sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:26 IST, September 4th 2024

VIDEO: 'ऐसे लड़के जो खेतों में...',Delhi Metro में स्त्री 2 के गाने पर लड़के का डांस देख झूम उठेंगे

ऐसा लगता है मानो दिल्ली मेट्रो के दरवाजे खुलते ही लोग टिकट के साथ-साथ अपने वायरल होने के सपने भी लेकर अंदर घुसते हैं। मेट्रो का एक और धमाकेदा वीडियो आया है।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
Boy dance in Delhi Metro
दिल्ली मेट्रो में लड़के का डांस | Image: Instagram/ laughwithsachin

Boy dance in delhi metro: दिल्ली मेट्रो में सफर करना अब सिर्फ मेट्रो पकड़कर मंजिल तक ही पहुंचने का जरिया नहीं रहा, बल्कि ये जगह सोशल मीडिया स्टार बनने की लॉन्चिंग पैड भी बन गई है। ऐसा लगता है मानो दिल्ली मेट्रो के दरवाजे खुलते ही लोग टिकट के साथ-साथ अपने वायरल होने के सपने भी लेकर अंदर घुसते हैं। 

जी हां, हाल ही में दिल्ली मेट्रो का एक और धमाकेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिसमें एक लड़का खचाखच भरी मेट्रो में 'स्त्री 2' के गाने पर ऐसे डांस कर रहा है, जैसे की वो अपने कमरे में अकेला हो और बाकी लोग उसकी कल्पना मात्र हों।

लड़के के ऐसे-ऐसे एक्सप्रेशन कि बस…

इस वीडियो में लड़का 'कटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं' गाने पर डांस करते हुए नजर आता है। लेकिन ये कोई साधारण डांस नहीं है, इसमें वो फनी फेस बनाते हुए और ऐसे-ऐसे एक्सप्रेशन देता है, जिसे देख कर लग रहा है कि उसके चेहरे की मांसपेशियां भी मेट्रो के झटकों के साथ तालमेल बिठा रही हैं।

PC : laughwithsachin

मेट्रो ही मिली थी ये सब करने के लिए

वहीं, मेट्रो में मौजूद बाकी लोग भी अपनी-अपनी एक्टिंग स्किल्स दिखाने में पीछे नहीं हैं। कुछ लोग ऐसे देख रहे हैं जैसे सोच रहे हों, 'भाई, ये तो मेट्रो है, तुम्हारा पर्सनल डांस स्टूडियो नहीं।' तो कुछ लोग उसे घूरते हुए मानो यही कह रहे हों, 'मेट्रो ही मिली थी ये सब करने के लिए!'

लड़कियों के रिएक्शन हसा देंगे  

लेकिन जो सबसे मजेदार है, वो है लड़कियों का रिएक्शन, कुछ लड़कियां हंसते-हंसते अपनी हंसी को मुश्किल से दबा रही हैं, जबकि कुछ ने सीधे फोन निकाल कर वीडियो बनाना शुरू कर दिया, शायद ये सोचकर कि अगला वायरल वीडियो यही होगा।

PC : ANI

कमेंट्स कुछ ऐसे की हसी न रुके

इस धमाकेदार वीडियो को ट्विटर पर @laughwithsachin नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे हजारों लोग देख भी चुके हैं। कमेंट्स में भी लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है। एक यूजर ने लिखा, 'मेट्रो ही मिलती है ये सब करने के लिए', तो दूसरे ने तो सुझाव ही दे दिया कि, 'अब इस पर भी कानून बनना चाहिए।'

क्रिएटिविटी दिखाने के लिए मिली दिल्ली मेट्रो

खैर दिल्ली मेट्रो में हो रही इस 'क्रिएटिविटी' को देख कर तो यही लगता है कि आने वाले दिनों में मेट्रो सफर के लिए नहीं, बल्कि एंटरटेनमेंट के लिए मशहूर होने वाली है। अगर ऐसा ही चलता रहा, तो वो दिन दूर नहीं जब लोग मेट्रो में टिकट के साथ-साथ अपना 'डांस परमिट' भी लेने लगेंगे। 

यह भी पढ़ें : सरिस्का के गायब टाइगर ST 2303 को लेकर बड़ा अपडेट, 4 लोगों को घायल करने के बाद हरियाणा बॉर्डर पहुंचा

यह भी पढ़ें : नताशा ने बेटे अगस्त्य को लेकर गई पांड्या के घर, हार्दिक से मुलाकात हुई?

अपडेटेड 19:45 IST, September 4th 2024