sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 10:55 IST, January 23rd 2025

हे भगवान! अचानक हाई-वोल्टेज ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ी महिला, पकड़ी तार और... 800 घरों में बत्ती गुल; जानें पूरा मामला

America: यूटा के सॉल्ट लेक सिटी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला ने हाई-वोल्टेज ट्रांसफॉर्मसर पर चढ़कर हंगामा मचा दिया।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
woman climbed on a high-voltage transformer
woman climbed on a high-voltage transformer | Image: x

America: यूटा के सॉल्ट लेक सिटी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला ने हाई-वोल्टेज ट्रांसफॉर्मसर पर चढ़कर हंगामा मचा दिया। इस घटना के कारण करीब 800 घरों की बिजली गुल हो गई। अब महिला की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सामने आए वीडियो में एक महिला ट्रांसफॉर्मसर पर चढ़कर झूलते हुए दिखाई दे रही है। महिला की इस हरकत ने देखने वालों के रोंगटे खड़े कर दिए।

ट्रांसफॉर्मसर पर क्यों चढ़ी महिला?

जानकारी के मुताबिक, महिला को बिजली के झटकों से बचाने के लिए बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई थी। कथित तौर पर महिला मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं थी, जिसकी वजह से उसने इस तरह की हरकत की। महिला की इस हैरान-परेशान कर देने वाले वाक्या को वहां मौजूद लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। 

महिला को बचाने में मिली कामयाबी

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे महिला को बचाने के लिए उसके आस-पास अधिकारी मौजूद हैं। वो महिला को समझा-बुझाकर नीचे उतारने की कोशिश में जुटे हैं। तमाम जद्दोजहद के बाद महिला को नीचे उतारने की कोशिश में आखिकार अधिकारी कामयाब हो जाते हैं। ये वीडियो पिछले साल का है जो एक बार फिर से वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर क्या बोले लोग?

अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कमेंट सेक्शन में लोग मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग महिला को कि इस हरकत को ‘शॉकिंग’ बता रहे हैं तो वहीं कुछ अन्य उसके सही सलामत होने पर शुक्र मना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘अटेंशन पाने के लिए किया।’ दूसरे यूजर ने महिला की जान बच जाने पर लिखा- 'भगवान अपने बच्चों से बहुत प्यार करते है। चाहे वो मंदबुद्धि ही क्यों न हो।' कुछ अन्य यूजर ने कहा कि 'महिला भाग्यशाली है कि उसे कुछ नहीं हुआ।'

यह भी पढ़ें: India Women Summit 2025: 'इंडिया वुमन समिट' के दूसरे संस्करण के लिए मंच तैयार, ये शख्सियतें करेंगी शिरकत, यहां देखें LIVE

 

अपडेटेड 10:55 IST, January 23rd 2025