sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 09:16 IST, November 17th 2024

रातों-रात करोड़पति हो गया पाकिस्तान का चायवाला अरशद खान, लंदन में करेगा अब ये काम?

हाल ही में चाय वाले अरशद खान ने पाकिस्तान के शार्क टैंक पर अपने चाय ब्रांड के लिए 10 मिलियन रुपये यानी 1 करोड़ की फंडिंग हासिल की है।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
arshad khan
अरशद खान चायवाला | Image: @arshadchaiwala1

Arshad khan chai wala: आपको याद ही होगा 2016 में एक नीली आंखों वाले पाकिस्तानी चाय वाले की तस्वीर वायरल हुई थी, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। उस वक्त अरशद खान नाम का यह नौजवान इस्लामाबाद की सड़कों पर सिर्फ चाय बेचता था। लेकिन किस्मत ने ऐसी करवट ली कि वह चायवाला से एक उभरता हुआ व्यापारी बन गया।  

जी हां, हाल ही में अरशद खान ने पाकिस्तान के शार्क टैंक पर अपने चाय ब्रांड के लिए 10 मिलियन रुपये यानी 1 करोड़ की फंडिंग हासिल की है। इस ऐतिहासिक सौदे ने अरशद को फिर से सुर्खियों में ला दिया। 2016 में एक साधारण चायवाले के रूप में अपनी यात्रा शुरू करने वाले अरशद अब इंटरनेशनल लेवल पर चाय के कैफे चला रहे हैं, जिसमें लंदन का एक फेमस कैफे भी शामिल है।  

1 करोड़ मिले, लंदन में खोला 'कैफे चाय वाला'  

शार्क टैंक पाकिस्तान के हालिया एपिसोड में अरशद ने अपने बिजनेस पार्टनर काजिम हसन के साथ मिलकर निवेशकों से 1 करोड़ की मांग रखी थी। उनकी कहानी सुनने के बाद, दो शार्क ने डील से पीछे हटने का फैसला किया। लेकिन निवेशक रबील वाराइच ने 24% इक्विटी के बदले पूरे 10 मिलियन रुपये की पेशकश की, जिसे अरशद और काजिम ने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया।

PC : Instagram/ @arshadchaiwala1

चाय वाले को जिंदगी में मिली नई उड़ान

अरशद ने बताया कि लंदन में कैफे खोलना उनके लिए एक सोच-समझकर उठाया गया कदम था ताकि साउथ एशिया के लोगों के बीच अपनी पहचान बना सकें और पाकिस्तानी संस्कृति को एक बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंचा सकें। यकीनन ये 10 मिलियन रुपये का निवेश उनके बिजनेस को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

PC : Instagram/ @arshadchaiwala1

मेहनत और हौसले की मिसाल

अपनी यात्रा को याद करते हुए, अरशद खान ने उन अवसरों के लिए आभार व्यक्त किया जो उन्हें मिले। उन्होंने चाय के जरिये पाकिस्तान की संस्कृति को दुनिया के सामने लाने की अपनी सोच पर जोर दिया। अरशद खान की कहानी इस बात का जीवंत उदाहरण है कि किस तरह कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और सपनों को साकार करने का जुनून किसी को भी सफलता की बुलंदियों पर पहुंचा सकता है। यह कहानी उन लोगों के लिए प्रेरणा है जो बड़े सपने देखने और उन्हें हकीकत में बदलने का साहस रखते हैं। 

यह भी पढ़ें:  Maharashtra Election: BJP नेता माधवी लता का महाविकास अघाड़ी पर तीखा हमला, 'मुगलों और अंग्रेजों के..'

अपडेटेड 09:23 IST, November 17th 2024