sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 21:16 IST, December 30th 2024

Rani Bandariya: मसाला पीसने से रोटी सेकने तक, इंसानों के सारे काम करती है ये बंदरिया; गुस्सा आने पर...

Viral Video: इंटरनेट पर एक बंदरिया तेजी से वायरल हो रही है, जिसके आगे बड़ी-बड़ी कामकाजी महिलाएं भी पानी भरती हैं। यह इंसानों की तरह घर के सारे काम करती है।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
  • share

Bandaria Viral Video: इंटरनेट पर अक्सर ही कोई ना कोई वीडियो वायरल (Viral Video)होती रहती है, लेकिन कई बार कुछ वीडियो ऐसी सामने आती है, जिसे देखकर पहले तो आपको हैरानी होगी बाद में आप अपने दांतों तले उंगली भी दबा लेंगे। ऐसा ही कुछ लेटेस्ट वीडियो (New Viral Video) में देखने को मिल रहा है। हालांकि इस वीडियो को देखकर महिलाएं एक बार को अपनी आंख पर भरोसा नहीं कर पाएंगी।

दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक बंदरिया (Bandaria Viral Video) बिल्कुल इंसानों की तरह घर के सारे काम करती नजर आ रही है। मसाला पीसने से लेकर रोटी सेकने तक हर काम को वह बखूबी कर रही है। जिसे देखकर एक बार को महिलाएं भी अपने दांतों तले उंगली चबा लेंगी।

पूरे गांव की चहेती है रानी बंदरिया

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह हैरान कर देने वाला वीडियो उत्तर प्रदेश के रायबरेली शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित खागीपुर सड़वा गांव का है। यहां के रहने वाले एक किसान के घर करीब 8 साल पहले आई बंदरिया का नाम रानी बंदरिया है, जो आज पूरे गांव के लोगों की चहेती बन चुकी है। यही नहीं टिक-टाक से लेकर यूट्यूब तक उसके वीडियोज को जबरदस्त पसंद किया जा रहा है।

बर्तन साफ करने से मसाला पीसने तक हर काम में माहिर है रानी

आकाश के मुताबिक 8 साल पहले बदरों का एक झुण्ड गांव में आया था, उसी के साथ यह बंदरिया भी थी, लेकिन यह अपने झुण्ड से अलग हो गई और काफी दिनों तक बेसहारा घूम रही थी, तब आकाश की मां ने उसे सहारा दिया और वह धीरे-धीरे इंसानों के रंग में रंग गई। आकाश के मुताबिक यह बंदरिया घर में औरते जैसे-जैसे काम करती हैं वह भी वैसे-वैसे उनके साथ काम करती है। मसाला पीसना, रोटी सेंकना, बर्तन साफ करना या झाड़ू लगाना हर काम में वह माहिर है।

लाखों की कमाई करती है रानी बंदरिया

आज वह पूरे गांव की इतनी चहेती बन चुकी है कि सिर्फ आकाश के घर नहीं बल्कि वह पूरे गांव में रहती हैं। उसका जब जिसके यहां मन होता है वह वही रुक जाती है। हर कोई रानी से इतना स्नेह करता है की जिसके घर वह पहुंच जाती हैं उसका बिस्तर वहीं लग जाता है। आकाश की माने तो यूट्यूब के माध्यम से रानी के वीडियो के जरिए अब तक लाखों रुपए वह काम चुके हैं।

गुस्सा आने पर रानी करती है ये काम...

आकाश का कहना है कि घर पर आज जो भी है वह सब रानी की वजह से ही है। रानी उनकी मां के साथ बहुत हिली हुई थी। मां की निधन के बाद रानी अब उनकी भाभी के साथ मिलकर रहती है। रानी को अगर गुस्सा आ गया, तो किसी दूसरे का नुकसान करने की बजाय अपना एक हाथ चबाने लगती है। उसका हाथ चलते देख लोग जान जाते हैं की रानी गुस्सा है फिर उसे मनाने का प्रयास करते हैं। 

यह भी पढ़ें… प्राजक्ता माली की शिकायत पर BJP के इस विधायक के खिलाफ होगी कार्रवाई

अपडेटेड 21:16 IST, December 30th 2024