पब्लिश्ड 13:06 IST, January 22nd 2025
अगर किसी पुरुष को अन्य पुरुष में दिलचस्पी है... समलैंगिक संबंधों पर प्रेमानंद महाराज के बयान ने खोली मां-बाप की आंखें
Premanand Maharaj: आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज का समलैंगिक संबंधों पर दिया बयान काफी सुर्खियां बटोर रहा है। उन्होंने पैरेंट्स को भी सलाह दी है।
Premanand Maharaj: आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज का समलैंगिक संबंधों (same-sex relationships) पर दिया बयान काफी सुर्खियां बटोर रहा है। वृंदावन के धर्म गुरू ने ना केवल समलैंगिक लोगों, बल्कि उनके माता-पिताओं को लेकर भी एक संदेश जारी किया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
समलैंगिक उन लोगों को कहा जाता है जिन्हें अपने ही जेंडर के लोगों के प्रति आकर्षण होता है। जैसे एक महिला दूसरी महिला से प्यार (Lesbian Relationship) करती है और एक आदमी भी दूसरे आदमी (Gay Relationship) को ही पसंद करता है।
समलैंगिक संबंधों पर प्रेमानंद महाराज का बड़ा बयान
वायरल वीडियो में एक युवक प्रेमानंद महाराज से अपनी प्रोब्लम साझा करता दिख रहा है। वो बताता है कि वो पुरुषों के प्रति आकर्षित होता है लेकिन उसके मां-बाप जबरदस्ती उसकी शादी एक लड़की से करा रहे हैं। उसने गुरू से पूछा कि उसे क्या करना चाहिए। तब प्रेमानंद महाराज ने जो सलाह दी, उसकी नेटिजंस जमकर तारीफें कर रहे हैं।
प्रेमानंद महाराज ने कहा- “आप अपनी मम्मी-पापा से अपनी पूरी बात शेयर करो। आप बिल्कुल शादी मत करना। उसको घर में बैठाकर, उसकी जिंदगी को नर्क मत बनाओ। इतना ही नहीं, उन्होंगे आगे ये भी कहा कि कैसे युवाओं को अपने माता-पिता को ऐसी बातें बताने में शर्म आती है लेकिन किसी की जिंदगी बर्बाद करने में शर्म नहीं आती”।
उनके मुताबिक, “हमें भगवान ने जो वृत्ति दी है, उसे बताने से इज्जत में कोई धब्बा नहीं लगने वाला। अगर कोई पुरुष, किसी अन्य पुरुष में आकर्षण रखता है, तो इसे छिपाने की कोई जरूरत नहीं है। अपने पैरेंट्स से इन फीलिंग्स को साझा करना चाहिए। माता-पिताओं को भी अपने बच्चों की इस स्थिति को समझना चाहिए और उनका साथ देना चाहिए”।
माता-पिता के लिए प्रेमानंद महाराज का संदेश
प्रेमानंद महाराज ने आगे पैरेंट्स को सलाह देते हुए कहा कि “ऐसे समय में उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वो अपने बच्चों को समझें। उसके स्वभाव की रचना इसी माया के द्वारा हुई है, आप डांट-डपट के उसके स्वभाव को नहीं बदल सकते। पैरेंट्स जोर-जबरदस्ती से फैसले लेने के बजाय एक-दूसरे को सपोर्ट करके चलें। अगर आप किसी ऐसे इंसान से शादी करेंगे जिसमें आपको दिलचस्पी नहीं है तो उससे नफरत की भावना रखेंगे। इससे दोनों की ही जिंदगी खराब होगी”।
प्रेमानंद महाराज का ये वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूजर्स उनकी प्रगतिशील सोच की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक ने लिखा- ‘ये बहुत कूल बात है’। जबकि दूसरे ने कमेंट किया- ‘महाराज एक रत्न हैं’। तीसरा लिखता है- ‘ये है हमारा समावेशी हिंदू धर्म’।
ये भी पढे़ंः अस्पताल से स्वैग से निकले सैफ अली खान तो मचा बवाल! चाकू लगने के 5 दिन बाद इतने फिट कैसे? संजय निरुपम ने उठाए सवाल
अपडेटेड 13:06 IST, January 22nd 2025