Published 19:38 IST, October 23rd 2024
पाकिस्तानी मॉडल Roma ने मिस वर्ल्ड ग्रैंड शो में बिकिनी में बरपाया कहर, कराची तक मची खलबली, VIDEO
Pakistani Model Roma Viral Video: इन दिनों पाकिस्तानी मॉडल रोमा का एक बिकिनी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने Karachi तक खलबली मचा दी है।
Pakistani Model Roma Michael Bikini Walk Video Viral: मिस वर्ल्ड शो या फैशन शो इवेंट में मॉडल्स का बिकिन में रैंप वॉक नॉर्मल बात है, लेकिन अगर बात किसी पाकिस्तानी मॉडल (pakistani Model) की बिकिनी में रैंप वॉक की हो तो इंटरनेट की दुनिया में खलबली मचना तो लाजमी है। दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पाकिस्तानी मॉडल बिकिनी (Bikini) में रैंप वॉक (Ramp Walk) करती नजर आ रही हैं, इस वीडियो ने न सिर्फ इंटरनेट (Internet) बल्कि कराची (Krachi) तक में सनसनी फैला दी है।
दरअसल, पाकिस्तान में फैशन और मॉडलिंग की दुनिया में महिलाओं के लिए इस तरह के कपड़े आम नहीं है, ऐसे में जब इस पाकिस्तानी मॉडल का बिकिनी में रैंप वॉक (Pakistani Model Bikini Ramp Walk) करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हुआ, तो इंटरनेट से लेकर कराची तक में खलबली मच गई।
कौन है रातों-रात डिस्कशन का मुद्दा बनने वाली पाकिस्तानी मॉडल?
रातों-रात इंटरनेट पर डिस्कशन का मुद्दा बनने वाली पाकिस्तानी मॉडल का नाम रोमा माइकल (Roma Michael) है। इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यह मिस वर्ल्ड ग्रैंड (Miss World Grand 2024) के रैंप पर बिकिनी में वॉक करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में मॉडल पूरे आत्मविश्वास के साथ वॉक करती दिख रही हैं, लेकिन उनकी इस वॉक पर इंटरनेट पर चौंकाने वाले के साथ-साथ बेहद अजीबो-गरीब प्रतिक्रियाएं लोगों ने दी।
रोमा के वीडियो को पाकिस्तानी लोगों ने इस्लामी तहजीब के खिलाफ बताया
इंटरनेट पर रोमा माइकल (Roma Michael) के इस वीडियो को जहां कुछ लोगों ने सराहा तो, वहीं कईयों ने उनके इस कदम को पाकिस्तान और इस्लामी तहजीब के खिलाफ बताया। आपको बता दें कि एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रोमा माइकल ने अपनी बिकिनी रैंप वॉक (Bikini Ramp Walk Viral Video) का वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, लेकिन कुछ ही घंटों बाद उन्होंने उसे डिलीट कर दिया। दरअसल, रोमा ने वीडियो इसलिए डिलीट कर दिया क्योंकि कमेंट सेक्शन में पाकिस्तानी लोगों ने उन्हें धमकाना और गाली देना शुरू कर दिया था।
मॉडलिंग के साथ एक्टिंग में दिखा चुकी हैं जलवा
हालंकि रोमा (Roma Michael) ने ऐसे कपड़े पहली बार नहीं पहनें है। उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर रोमा का बोल्ड से बोल्ड अंदाज देखा जा सकता है। आपको बता दें कि रोमा माइकल मिस ग्रैंड पाकिस्तान 2024 और मिस चार्म पाकिस्तान 2023 रह चुकी हैं। वह मॉडल के साथ-साथ एक्टिंग भी करती हैं और उन्होंने शोज में भी काम किया है।
यह भी पढ़ें… Drashti Dhami के घर गूंजी किलकारी, प्रेग्नेंसी के 10वें महीने में बनीं मां; लिखा प्यारा सा पोस्ट
Updated 20:04 IST, October 23rd 2024